33 साल बाद कटेहरी विधानसभा में कमल खिला है। भाजपा की जीत के साथ उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी धर्मराज निषाद ने सपा की उम्मीदवार शोभावती वर्मा को 33828 मतों से हराया है। 1991 के बाद कटेहरी विधानसभा में भाजपा नहीं जीती थी।
सीएम योगी के निर्देश पर प्रदेश के गरीब छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की मुफ्त तैयारी के लिए सभी 75 जिलों में 156 कोचिंग सेंटर चलाए जा रहे हैं। CM की अभ्युदय योजना गरीब और वंचित परिवारों के बच्चों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ते हुए उन्हें सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।
कुल 12 उम्मीदवारों में से सिर्फ एक BJP ने ही हिन्दू उम्मीदवार को यहां से मैदान में उतारा। 11 उम्मीदवार मुस्लिम रहे। सपा ने यहां से अनुभवी नेता हाजी मोहम्मद रिजवान को उम्मीदवार बनाया। हाजी मोहम्मद रिजवान कुंदरकी से 2002 में चुनाव जीते थे। दूसरे स्थान पर रहे रिजवान 25580 वोट ही पा सके हैं।
कटेहरी विधानसभा उपचुनाव में मिली जीत से जहां भाजपा को संजीवनी मिली है वहीं सपा की दीवार दरकी है। वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने जिले की पांचों विधानसभा सीटों को जीतकर अपनी धमक बनाई थी।
लगातार 25 साल की सेवा करने वालों को सचिव से प्रमुख सचिव बनाया जाता है। इस बैच के सौरभ बाबू, दीपक अग्रवाल, अमित गुप्ता, मनीष चौहान, धनलक्ष्मी के, रंजन कुमार, अनुराग यादव और रणवीर प्रसाद को सचिव से प्रमुख सचिव बनाया जाना है।
नगीना से सांसद बनने के बाद उपचुनाव में आसपा को हासिल मतों ने पार्टी कार्यकर्ताओं में भी नई जान फूंक दी है। नगीना में भी चंद्रशेखर की जीत का आधार दलित-मुस्लिम गठजोड़ बना था। इसी आधार पर उसने अपनी राजनीति को आगे बढ़ाया है। उपचुनाव के नतीजों से भी यह पूरी तरह से साफ हो चला है।
बसपा सुप्रीमो मायावती पश्चिमी यूपी से आती हैं और वह जाटव बिरादरी से हैं। इसीलिए कहा जाता था कि जाटव वोट बैंक एक साथ होकर बसपा के साथ जाता है, लेकिन अब चंद्रशेखर की आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) इसमें सेंधमारी करती हुए दिख रही है।
शहरी इलाकों में रहने वाले उपभोक्ताओं को भी गलत बिजली बिल बांटे जा रहे हैं। वाराणसी जोन प्रथम में 953 तथा वाराणसी जोन द्वितीय के चंदौली, गाजीपुर और जौनपुर जिले में 17629 उपभोक्ता गलत बिल सही कराने के लिए इधर उधर भटक रहे हैं।
सत्तारुढ़ भाजपा की आक्रामक मुहिम के आगे सपा का न ‘पीडीए’ का दांव चला और न ही 90 बनाम 10 का नारा। BJP के ‘बटेंगे तो कटेंगे’ नारे के असर को रोकने के लिए सपा ने कई नारे उछाले, लेकिन यह कवायद ‘साइकिल’ की रफ्तार नहीं बढ़ा सकी।
मुरादाबाद जिले की कुंदरकी से भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक रामवीर सिंह ने कहा कि मुसलमानों को डरा कर कांग्रेस सपा वोट हासिल करती रही है। उनके मन में भाजपा का डर बैठाने वालों के लिए यह चुनाव परिणाम मिसाल बन गया है।
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने हत्या व अपहरण के आरोप को लेकर 17 साल से सजा काट रहे दो आरोपियों अनिल व संजू की उम्रकैद की सजा रद्द कर दी है और उनकी तत्काल रिहाई का निर्देश दिया है।
मेरठ में पुलिस ऑफिस पर दो सहेलियों ने शनिवार को आकर ऐसी बातें कहीं जिससे सनसनी फैल गई। दोनों सहेलियों ने आपस में शादी की गुहार पुलिस से लगाते हुए परिवार वालों के विरोध की बात कही।
यूपी के महाराजगंज में बेसिक शिक्षा विभाग में फर्जी नियुक्ति में बर्खास्त हो चुके 10 शिक्षकों के खिलाफ परतावल, सदर और निचलौल खंड शिक्षा अधिकारियों ने कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें एक महिला शिक्षिका भी शामिल है।
उपचुनाव के प्रचार के दौरान नसीम सोलंकी के बनखंडेश्वर मंदिर जाने का मामला एक बार गरमा गया है। मतगणना से एक दिन पहले शुक्रवार को स्वरूप नगर निवासी पूर्व भाजपा प्रवक्ता धीरज चड्ढा ने नसीम को फोन कर धमकी दी।
UP police Result; यूपी पुलिस की वर्दी पहनकर सिपाही बनने का सपना देखने वाली अलीगढ़ की ममता के परिवार की खुशियां दो दिन में ही खत्म हो गई। घर में मातम छा गया है। सिपाही भर्ती की फिजिकल परीक्षा के लिए दौड़ से पहले ममता जिंदगी की दौड़ हार गई।