महाकुंभ में महाशिवरात्रि से पहले महाजाम फिर लगने लगा है। ऐसे में ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए छह और आईपीएस अफसरों को प्रयागराज भेजा गया है।
महाशिवरात्रि स्नान से पहले महाकुंभ में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा हुआ है। स्टेशनों पर भारी भीड़ उमड़ी हुई है। इसमेंं बिहार के सबसे ज्यादा श्रद्धालु हैं। इन्हें घर पहुंचाने के लिए रेलवे ने 500 से अधिक ट्रेनें चलाई हैं।
महाकुंभ के पलट प्रवाह के कारण काशी में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी हुई है। इस दौरान विश्वनाथ मंदिर के लिए लगी कतार में ही एक सांड घुस जाता है। इससे अफरातफरी मच जाती है।
रामपुर में दलित युवक यशपाल की हत्या में नाबालिग प्रेमिका के मंगेतर ने दोस्तों के साथ मिलकर की थी। यशपाल के बार-बार फोन कॉल्स से परेशान प्रेमिका और उसके परिजन भी इस साजिश में शामिल थे।
अखिलेश यादव ने रविवार को एक बार फिर मुख्यमंत्री आवास को गंगा जल से धुलवाने का मामला उठाया। अखिलेश ने कहा कि अब तो मैं गंगा नहा आया, अब गंगा को कैसे धुलवाएंगे।
नव विस्तारित वार्डों के साथ नगर निगम के पुराने वार्डों की भी हालत दयनीय बनी हुई है। नगर निगम नागरिक सुविधाएं मुहैया करा पाने में अक्षम साबित हो रहा है। 15 लाख से अधिक की आबादी वाले नगर निगम में 90 वार्ड हैं। इसमें मौजूदा बोर्ड में 20 नए वार्ड शामिल हुए थे।
कटखने बंदरों का शहर के कई इलाकों में आतंक हैं। हाल ही में बाबूगंज इलाके में बंदरों के दौड़ाने से छत से गिरकर एक युवक की हुई मौत हो चुकी है। छह माह में 100 से अधिक को बंदरों ने काटा
सीतापुर जिले में मस्जिद के चबूतरे को लेकर दो पक्षों (दोनों मुस्लिम) में विवाद हो गया। बहस से शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते मारपीट में बदल गया। प्रधान पक्ष लतीफ व उवैद पक्ष के लोग आपस में गाली गलौज करने लगे।
जीएसटी की चोरी के मकसद से कारोबारियों की तरफ से नया पैंतरा अपनाए जाने का मामला सामने आया है। प्रदेश में कई कारोबारियों ने करापवंचन के इरादे से कथित फर्जी क्रेडिट नोट जारी किए हैं, जिसके चलते कथित तौर पर कोई कसूर नहीं होते हुए भी प्रदेश के हजारों कारोबारी कानूनी पचड़े में फंस गए हैं।
लखनऊ में मंत्रोचारण के बीच दो लोगों ने इस्लाम धर्म छोड़कर सनातन धर्म अपना लिया। मनकामेश्वर मंदिर की महंत देव्या गिरि और शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र नारायण सिंह सेंगर (पूर्व नाम वसीम रिजवी) की मौजूदगी में दोनों की घर वापसी का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
वाराणसी में रोपवे के निर्माण पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है। तीन महिलाओं की याचिका पर कोर्ट ने यह आदेश देते हुए अगली सुनवाई के लिए अप्रैल की डेट दी है।
महाराजगंज में हनीमून पर गोवा गई दुल्हन के साथ एक घटना घट गई। बेडरूम के अंदर डॉक्टर दूल्हे ने कुछ ऐसा कर दिया, जिसके बाद दुल्हन चीखने लगी। दूल्हे की हरकत से परेशान दुल्हन रात को ही फ्लाइट से वापस अपने घर आ गई।
यूपी के जालौन में योग कर रहे स्कूल प्रबंधक की धारदार हथियार से सिर काटकर हत्या कर दी गई है। गांव के बाहर पुलिया पर वारदात को अंजाम दिया गया है। हत्या के पीछे प्रबंध समिति चुनाव का विवाद बताया जा रहा है।
आगरा में यूनिकॉर्न कंपनीज कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि 62 करोड़ लोगों का महाकुंभ में आना दुर्लभतम घटना है। मैं इसे स्टार्टअप की दुनिया का यूनिकॉर्न महाकुंभ कह सकता हूं।
महाकुंभ के कारण प्रयागराज से वाराणसी और अयोध्या तक श्रद्धालुओं का रेला लगा हुआ है। सड़कें वाहनों से जाम हैं तो ट्रेनों में जगह नहीं मिल पा रही है। भीड़ को देखते हुए वाराणसी शहर में आठवीं तक के स्कूलों की छुट्टी बढ़ा दी गई है।