Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsUttar Pradesh Hosts Successful Two-Day Referee Seminar and Training Course

राज्य स्तरीय रेफरी सेमिनार ने पचास रेफरी ने लिया प्रशिक्षण

Moradabad News - उत्तर प्रदेश में रविवार को दो दिवसीय राज्य स्तरीय रेफरी सेमिनार और प्रशिक्षक प्रशिक्षण कोर्स का समापन हुआ। इसमें 50 से अधिक रेफरी ने भाग लिया। सेमिनार में आर्म रेसलिंग के नियम और तकनीकों के बारे में...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSun, 23 Feb 2025 10:02 PM
share Share
Follow Us on
राज्य स्तरीय रेफरी सेमिनार ने पचास रेफरी ने लिया प्रशिक्षण

उत्तर प्रदेश दो दिवसीय राज्य स्तरीय रेफरी सेमिनार व प्रशिक्षक प्रशिक्षण कोर्स का रविवार को समापन समारोह किया गया। सेमिनार में प्रदेश भर से लगभग 50 से अधिक रेफरी ने प्रतिभाग किया, जिसमें मुरादाबाद, अमरोहा, बलिया, फर्रुखाबाद, बुलंदशहर, सहारनपुर, मैनपुरी, गोरखपुर, चंदौली, बिजनौर, मेरठ, बरेली, गाजियाबाद, सम्भल, सीतापुर, मुजफ्फरनगर, लखनऊ, मिर्जापुर, फिरोजाबाद, वाराणसी, आजमगढ़, कानपुर, मथुरा, गोंडा आदि जिलों के रेफरी उपस्थित रहे। कार्यशाला भारतीय आर्म रेसलिंग महासंघ के अंतर्गत आर्म रेसलिंग एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित कराई गई। एसोसिएशन के महासचिव शाहवेज़ अली ने बताया कि सेमिनार में आर्म रेसलिंग खेल के नियमों की बारीकियां सिखाई गई, आर्म रेसलिंग के फाउल के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान की गई, जिससे आर्म रेसलिंग खेल के नियमों और टेक्नीक के बारे में बताया गया। सेमिनार का प्रशिक्षण इंडियन आर्म रेसलिंग फेडरेशन के महासचिव मनोज नायर ने लिया। मुख्य अतिथि के रूप में डॉ़ अनंत राणा व श्रुति राणा ने किया। इस अवसर पर अकमल खान, शुमायला खान, उत्सव शर्मा, आदित्य जायसवाल, अरविंद सिंह, शोभित भारद्वाज, रोहित आदित्य,केशव थापा, आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें