यूपी रेरा में लापरवाही पर बड़ा एक्शन हुआ है। 12 अधिकारियों और कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया गया है। रेरा ने इन अफसरों के खराब आचरण और ईमानदारी पर संदेह के बाद एक्शन लिया है।
कहते हैं प्यार अंधा होता है। इसका रोग जिस किसी को भी लग जाता है वह न तो जाति-धर्म देखता है और न ही परिवार। ऐसा ही एक मामला यूपी के हरदोई जिले से सामने आया है। यहां की हिन्दू और मुस्लिम युवतियों को आपस में प्यार हो गया।
हमीरपुर में डीएम बंगले और उससे लगी 58.14 एकड़ की बेशकीमती कृषि भूमि को अकृषिक दर्शाने और विपक्षियों को फायदा पहुंचाने के लिए अभिलेखों से छेड़छाड़ के आरोप में तत्कालीन एसडीएम सहित 13 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कराई है।
प्रयागराज में दर्जनों मकान मालिकों को पीडब्ल्यूडी ने नोटिस जारी किया है। 15 दिन के भीतर कब्जा हटाने का निर्देश दिया है। नोटिस से भवन स्वामियों में हड़कंप है। लोगों ने जिलाधिकारी, महापौर, विधायक से गुहार लगाई है।
यूपी के बस्ती में मतपत्र लूटने के आरोप में तीन साल की सजा पाए पूर्व विधायक, दो पूर्व ब्लाक प्रमुख समेत पांच लोगों को मंगलवार को अदालत ने जेल भेज दिया। सजा के खिलाफ अपील को अपर कोर्ट ने खारिज कर जमानत अर्जी को भी निरस्त कर दिया था।
सुप्रीम कोर्ट ने संभल मस्जिद कमेटी को उस वस्तु स्थिति रिपोर्ट पर जवाब देने के लिए मंगलवार को दो हफ्ते का वक्त दिया, जिसमें कहा गया है कि विवादित कुआं मुगलकालीन जामा मस्जिद से ''पूरी तरह से बाहर'' है।
यूपी के सहारनपुर में बड़ा हादसा होते-होते टल गया। मंगलवार को रेलवे क्रॉसिंग पुल हटाते समय रेलवे ट्रैक पर गिर गया। क्रॉसिंग पुल गिरने के कारण ट्रेन को पावर देने वाली वायर टूट गई, जिससे रेलवे यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया।
सीएम योगी ने कहा कि सपा नेताओं के बयान से यह पता लगाने में काफी मुश्किल हो रही है कि वह सपा के नेता का बयान है या फिर पाकिस्तान का प्रवक्ता बयान दे रहा है। योगी ने कहा कि पूरा देश पार्टी लाइन से ऊपर उठकर घटना की निंदा कर रहा है और सपा के नेता दुर्भाग्यपूर्ण बयान दे रहे हैं।
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल की 'नेतागीरी' में पार्टी पिछले 11 वर्ष में 50 से ज्यादा चुनाव हारी है। राहुल गांधी, रायबरेली और अमेठी के दो दिवसीय दौरे पर हैं।
अलीगढ़ में महिला पीसीएस अधिकारी के साथ मारपीट और छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। मारपीट और छेड़छाड़ का सीसीटीवी फुटेज जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।
साल-2003 में हुए एमएलसी चुनाव की मतगणना के दौरान मतपत्र लूटने के केस में प्रशासन ने पूर्व विधायक संजय जायसवाल, आदित्य विक्रम सिंह, पूर्व प्रमुख त्रयम्बक पाठक, महेश सिंह, अशोक कुमार सिंह और मो. इरफान को अभियुक्त बनाया था। 20 मई 2023 को अवर न्यायालय ने सभी को दोषी मानते हुए 3 साल की सजा सुनाई थी।
मई की शुरुआत में 3 से 4 दिन विक्षोभ अपना असर दिखाएगा। आंधी बारिश के साथ कहीं कहीं ओले गिर सकते हैं। अमौसी स्थित मौसम केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल सिंह के अनुसार इस बार 5 फीसदी अधिक बारिश की संभावना है। इसकी वजह उत्तरी गोलार्ध में सामान्य से कम बर्फ की चादर का होना भी है।
यूपी पुलिस एक्शन में है। मैनपुरी से कुशीनगर तक पुलिस की अपराधियों से ताबड़तोड़ मुठभेड़ हुई। मैनपुरी में जहां एक लाख का इनामी बदमाश जितेंद्र उर्फ जीतू मारा गया तो वहीं बुलंदशहर, कानपुर और कुशीनगर में एक-एक बदमाश घायल हो गए। पुलिस ने कई बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने वाराणसी के एक सपा कार्यकर्ता और पार्टी के राज्यसभा सदस्य रामजी लाल सुमन पर हमले का मुद्दा उठाते हुए संकेतों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर सजातीय आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया।
पहलगाम हमले को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार से चार सवाल पूछे हैं। अखिलेश ने एक ठग को कश्मीर में मिली सुरक्षा पर घेरा है। इसके साथ ही एक सांसद को जश्नजीवी भाजपाई कहकर उसके निजी कार्यक्रम में वीआईपी सुरक्षा पर सवाल उठाया है।
पिछले दिनों वेस्ट यूपी के अलीगढ़ में भी ऐसी ही एक घटना हो चुकी थी इसलिए लोगों ने तत्काल इसे उससे जोड़कर चर्चा शुरू कर दी। यह कहानी पूर्वी यूपी के गोंडा जिले की है। अलीगढ़ की तरह यहां भी मोबाइल फोन पर बातचीत के सिलसिले ने सास और होने वाले दामाद के बीच नजदीकियां बढ़ा दीं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने मंगलवार को कहा कि कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हमला हुआ। सपा नेताओं ने ऐसा बना दिया, मानो कोई पाकिस्तान का प्रवक्ता बयान दे रहा है। कानपुर के एक युवक की पहलगाम में निर्मम हत्या हो गई।
बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने 24 घंटे में दूसरी बार भतीजे आकाश आनंद को लेकर एक्स पर पोस्ट किया है। इसमें पार्टी नेताओं को आकाश आनंद का हौंसला बढ़ाने की भी हिदायत है। ऐसे में माना जा रहा है कि एक बार फिर आकाश आनंद को बड़ी जिम्मेदारी मिलने वाली है।
यूपी के हापुड़ में एंटी करप्शन की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। मंगवार की सुबह बीएसए कार्यालय के बाहर चाय की दुकान से दो बाबुओं को 70 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
यूपी के मुरादाबाद, लखनऊ, बिजनौर, बरेली, सहारनपुर, झांसी आदि शहरों से होकर गुजरेगी। इसके अलवा, कई ट्रेनें हरियाणा, नई दिल्ली, पंजाब, बिहार आदि राज्यों के लिए भी चलाईं जाएंगी।