Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsChild Development Seminar Held at Kasturba Gandhi Residential School Moondhapande

विद्यालयों को निपुण बनाने में सभी दें योगदान

Moradabad News - रविवार को मूंढापांडे के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में 'हमारा आंगन हमारे बच्चे' संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बाल वाटिका से पूर्व प्राथमिक स्तर के निपुण विद्यार्थियों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSun, 23 Feb 2025 09:55 PM
share Share
Follow Us on
विद्यालयों को निपुण बनाने में सभी दें योगदान

मूंढापांडे के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय मूंढापांडे के प्रांगण में रविवार को हमारा आंगन हमारे बच्चे संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें बाल वाटिका से लेकर पूर्व प्राथमिक स्तर के निपुण विद्यार्थियों को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख मूंढापांडे डॉ. नवदीप यादव ने कहा, ऑपरेशन कायाकल्प के तहत ब्लॉक के परिषदीय विद्यालय चमकाने का काम सरकार ने किया है। विशिष्ट अतिथि विधायक पुत्र विक्की ठाकुर ने कहा सभी को मिलकर विद्यालयों को निपुण बनाकर बच्चों के सर्वांगीण विकास में अपना योगदान देना चाहिए। वहीं अभिभावकों को भी जागरूक किया गया। संचालन राज्य शिक्षक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक डॉ . हरनन्दन प्रसाद ने किया। इस दौरान प्रभारी बाल विकास मूंढापांडे शकुंतला, एसआरजी सचिन शुक्ला, एआरपी डॉ. स्वाति शर्मा, योगराज सिंह, लवकुश यादव, मंजू रानी, जिला गाइड मधु सक्सेना, करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर योगेंद्र राणा, ओमवीर सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें