Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsCouple and Daughter Seriously Injured in Bike Accident Near Jariya Village

बेड़ो में बाइक से गिरकर दंपति और बेटी घायल

रविवार रात लगभग नौ बजे जरिया गांव के पास एक बाइक दुर्घटना में बेड़ो के लक्ष्मण लकड़ा, उनकी पत्नी सांजो देवी और बेटी अरतिमा लकड़ा गंभीर रूप से घायल हो गए। बेड़ो थाना के एएसआई अक्षय कुमार सिंह ने घायलों...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSun, 23 Feb 2025 10:00 PM
share Share
Follow Us on
बेड़ो में बाइक से गिरकर दंपति और बेटी घायल

बेड़ो, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के जरिया गांव के पास बाइक से गिरकर दंपति और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना रविवार की रात लगभग नौ बजे की है। घायलों में बेड़ो के नेहालू बघियाटोली गांव निवासी लक्ष्मण लकड़ा, पत्नी सांजो देवी और बेटी अरतिमा लकड़ा शामिल हैं। घटना की सूचना मिलते ही बेड़ो थाना के एएसआई अक्षय कुमार सिंह सदल बल मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुलिसकर्मियों के सहयोग से तीनों घायलों को इलाज के लिए सीएचसी बेड़ो पहुंचाया, जहां डॉ काजोल सिंह ने तीनों घायलों का प्राथमिक उपचार कर गंभीर रूप से घायल अरतिमा लकड़ा को रिम्स रेफर कर दिया। जानकारी मिलने पर नेहालू कपरिया पंचायत के उप मुखिया जितिया उरांव ने सीएचसी बेड़ो पहुंचकर घायलों की जानकारी ली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें