Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़pm modi held meeting with mlas mps and party officials in bhopal

पीएम मोदी ने भोपाल में विधायकों, सांसदों और पार्टी पदाधिकारियों के साथ की बैठक, क्या एजेंडा?

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को भोपाल पहुंचे। उन्होंने भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में मंत्रियों, भाजपा विधायकों, सांसदों और पार्टी पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की।

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, भोपालSun, 23 Feb 2025 10:13 PM
share Share
Follow Us on
पीएम मोदी ने भोपाल में विधायकों, सांसदों और पार्टी पदाधिकारियों के साथ की बैठक, क्या एजेंडा?

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को बागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल का शिलान्यास करने के बाद भोपाल पहुंचे। पीएम मोदी ने भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में मंत्रियों, भाजपा विधायकों, सांसदों और पार्टी पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में राज्य सरकार के सारे मंत्री, विधायक, सांसद और पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। हालांकि केंद्रीय कृषि मंत्री और सूबे के कद्दावर नेता शिवराज सिंह चौहान बैठक में मौजूद नहीं थे। वह बिहार दौरे पर हैं।

बताया जाता है कि यह बैठक दो से ढाई घंटे तक चली। इसमें चुनिंदा नेता ही शामिल हुए। बैठक में शामिल होने के लिए नेताओं को पास जारी किए गए थे। बिना पास के किसी भी मंत्री, सांसद या विधायक को इस बैठक में एंट्री नहीं दी गई। सूत्रों की मानें तो बैठक में विकास कार्यों के साथ ही ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट-2025 पर भी चर्चा हुई।

सूत्रों की मानें तो इस बैठक में विकास के मुद्दे पर बातचीत की गई। प्रधानमंत्री मोदी के कुशाभाऊ ठाकरे हॉल में बैठक के लिए पहुंचने पर मुख्यमंत्री मोहन यादव, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला ने उनका स्वागत किया।

पीएम मोदी भोपाल में ही राजभवन में रात्रिविश्राम करेंगे। पीएम मोदी सोमवार 24 फरवरी को सुबह भोपाल में ही इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय परिसर में आयोजित दो दिवसीय ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वह दिल्ली लौट जाएंगे। समिट के समापन समारोह के मौके पर 25 फरवरी को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भोपाल आएंगे।

24-25 फरवरी को भोपाल में पहली बार आयोजित होने वाला ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट-2025 मध्य प्रदेश के लिए ऐतिहासिक है। प्रधानमंत्री मोदी 24 फरवरी को 2 दिवसीय इस समिट का शुभारंभ करेंगे। भोपाल के राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में होने वाली इस समिट में देश-विदेश से निवेशक, उद्योगपति, प्रवासी भारतीय पहुंचे हैं। इस समिट को पीएम मोदी संबोधित भी करेंगे। वह मुख्यमंत्री मोहन यादव की मौजूदगी में राज्य की 18 से अधिक नई नीतियों का अनावरण करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें