Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़School manager doing yoga beheaded murdered with sharp weapon over management committee election dispute

योग कर रहे स्कूल प्रबंधक का सिर धड़ से अलग, प्रबंध समिति चुनाव के विवाद में धारदार हथियार से हत्या

यूपी के जालौन में योग कर रहे स्कूल प्रबंधक की धारदार हथियार से सिर काटकर हत्या कर दी गई है। गांव के बाहर पुलिया पर वारदात को अंजाम दिया गया है। हत्या के पीछे प्रबंध समिति चुनाव का विवाद बताया जा रहा है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानSun, 23 Feb 2025 04:27 PM
share Share
Follow Us on
योग कर रहे स्कूल प्रबंधक का सिर धड़ से अलग, प्रबंध समिति चुनाव के विवाद में धारदार हथियार से हत्या

यूपी के जालौन में बेहद दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया गया है। यहां तीन स्कूलों के संचालक की सरेराह धड़ से गला अलग कर मौत के घाट उतार दिया गया। वारदात को उस समय अंजाम दिया गया जब स्कूल प्रबंधक योग कर रहे थे। योग के लिए जैसे ही उन्होंने अपना सिर झुकाया, धारदार हथियार से वार कर दिया गया। घटना रामपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम सिलउवा में हुई है। वारदात की जानकारी मिलते ही हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शुरुआती छानबीन में हत्या की वजह प्रबंध समिति चुनाव को लेकर विवाद बताया जा रहा है।

रामपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम सिलउवा निवासी 68 वर्षीय विद्याराम जाटव रोक की तरह घर से मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे। इसके बाद वह गांव के बाहर प्राइमरी स्कूल के पास नाले पर बनी पुलिया में योग कर रहे थे। इसी दौरान योग के लिए झुकते ही उनकी गर्दन पर धारदार हथियार से प्रहार कर सिर को धड़ से अलग कर दिया गया। उनका सिर नीचे लुढ़क गया और धड़ पुलिया पर ही योग की मुद्रा में रह गया।

ये भी पढ़ें:दूसरे युवक से संबंध के शक में मारी गई 12वीं की छात्रा, ऐसे पकड़ाया हत्यारा

ग्रामीणों ने परिजनों और पुलिस को सूचना दी तो हड़कंप मच गया। पुलिस फोर्स के साथ ही फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और घटना की जांच की। लोगों ने बताया कि मारे गए विद्याराम जाटव के तीन स्कूल सेवा निकेतन विद्यालय, भीमराव जूनियर हाईस्कूल स्कूल, भीमराम जूनियर इंटर कालेज संचालित होते हैं। इसकी प्रबंधक उनकी पत्नी प्रेमा देवी हैं। 2019 स्कूल से अनियमितता मिलने पर हटा गय दिया था।

परिजनों के मुताबिक इस दौरान रामखिलावन को प्रिंसिपल पद से हटा दिया था। इससे दोनों के बीच विवाद चल रहा था। आरोप है कि इसी रंजिश में रामखिलावन ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर विद्याराम की हत्या कर दी। इसके अलावा अन्य कई लोगों से भी प्रबंध समिति के चुनाव को लेकर विवाद चल रहा था। पत्नी प्रेमा देवी ने बताया कि उनके पति की हत्या इसी चुनाव को लेकर की गई है। फिलहाल पुलिस ने एक व्यक्ति के परिजनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। सीओ रामसिंह ने बताया कि पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है हत्या किसने की जल्द ही इसका खुलासा कर दिया जाएगा। फिलहाल अभी किसी तरह की कोई तहरीर नहीं मिली है। शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें