Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़MahaKumbh devotees in Varanasi holidays of schools till 8th extended now they will open only after mahaShivratri

महाकुंभ श्रद्धालुओं का वाराणसी में रेला, आठवीं तक के स्कूलों की छुट्टी बढ़ी, अब महाशिवरात्रि बाद ही खुलेंगे

महाकुंभ के कारण प्रयागराज से वाराणसी और अयोध्या तक श्रद्धालुओं का रेला लगा हुआ है। सड़कें वाहनों से जाम हैं तो ट्रेनों में जगह नहीं मिल पा रही है। भीड़ को देखते हुए वाराणसी शहर में आठवीं तक के स्कूलों की छुट्टी बढ़ा दी गई है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानSun, 23 Feb 2025 03:15 PM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ श्रद्धालुओं का वाराणसी में रेला, आठवीं तक के स्कूलों की छुट्टी बढ़ी, अब महाशिवरात्रि बाद ही खुलेंगे

महाकुंभ के श्रद्धालुओं का रेला वाराणसी में हर तरफ दिखाई दे रहा है। कई सड़कों पर भारी भीड़ के कारण पैदल चलना भी मुश्किल है। ऐसे में शहरी क्षेत्र के आठवीं तक के स्कूलों की छुट्टी बढ़ा दी गई है। अब स्कूल महाशिवरात्रि के बाद ही खुलेंगे। तब तक ऑनलाइन कक्षाएं चलती रहेंगी। वाराणसी के जिलाधिकारी की ओर से रविवार को इस बाबत आदेश जारी कर दिया गया। महाकुंभ के कारण इस बार आठवीं तक के स्कूलों में दो महीने से ज्यादा की छुट्टी हो गई है। पहले ठंड के कारण स्कूल बंद हुए थे। उसके बाद महाकुंभ की भीड़ के कारण बंद करने पड़े हैं।

वाराणसी के बीएसए अरविंद कुमार पाठक के अनुसार जिलाधिकारी ने शहर में महाशिवरात्रि और महाकुंभ के पलट प्रवाह को देखते हुए नगर क्षेत्र के कक्षा 1 से 8 तक स्कूलों को 25 फरवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है। यह आदेश परिषदीय स्कूल, सहायता प्राप्त निजी और मान्यता प्राप्त स्कूलों के साथ ही सीबीएसई व आईसीएसई बोर्ड पर भी लागू करने का आदेश दिया है। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि का अवकाश रहेगा। 27 फरवरी से विद्यालय पहले की तरह खुलेंगे।

ये भी पढ़ें:महाशिवरात्रि पर काशी में महाकुंभ जैसा नजारा, 5 अखाड़ों की एक साथ निकलेगी पेशवाई

प्रयागराज के महाकुंभ में भी महाशिवरात्रि से पहले भारी भीड़ उमड़ी हुई है। शनिवार को प्रयागराज आ रहे लोगों को कई किलोमीटर लंबे महाजाम में भी फंसना पड़ा। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ से मेला क्षेत्र ही नहीं, प्रयागराज को जोड़ने वाले सभी प्रमुख मार्गों सहित शहर, ग्रामीण इलाकों के हाल बेहाल रहे। मेला में भारी भीड़ तो बाहर सड़कों पर वाहनों की कतारें लगी रहीं। इससे यातायात व्यवस्था ध्वस्त हो गई।

इंट्री प्वाइंट पर ही बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों को रोका गया। श्रद्धालुओं को कई किमी तक पैदल चलना पड़ा। प्रयागराज प्रवेश करने वाले वाराणसी, मिर्जापुर, जौनपुर, कौशाम्बी, प्रतापगढ़, रीवा-चित्रकूट, कानपुर, लखनऊ मार्गों पर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। कानपुर में प्रयागराज हाईवे पर अचानक भीड़ बढ़ी। फतेहपुर, चित्रकूट जिलों में श्रद्धालुओं का रेला उमड़ पड़ा। हाईवे पर जाम के बीच होटल-ढाबों में बैठने को जगह नहीं बची। पुलिस ने कई जगह डायवर्ट रूट किया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें