तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद मंगलवार को वाराणसी पहुंचे पीएम मोदी का केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, प्रधानमंत्री आए तो काशी का मौसम भी बदल गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सागर के पास संत रविदास के भव्य मंदिर का शिलान्यास करना पार्टी के भावी दलित रणनीति से जुड़ा हुआ है। इससे पार्टी विधानसभा के साथ लोकसभा के भी समीकरण साध रही है।
मध्य प्रदेश में फैसला लिया गया है कि शिवराज सिंह चौहान भी चेहरा बनेंगे। उन्हें पीएम नरेंद्र मोदी के साथ ही जगह दी जाएगी और पोस्टर, बैनर से लेकर रैलियों तक में उनके नाम का खूब जिक्र होगा।
एमपी में भी हिज्ब उत तहरीर यानी HuT के खिलाफ हुई कार्रवाई के बाद सीएम चौहान ने लव जिहाद और जबरन धर्मांतरण का जिक्र किया था। उन्होंने कहा था कि राज्य में न लव जिहाद और न ही धर्मांतरण को सहन किया जाएगा।
सूत्रों के अनुसार इसके बाद ही पार्टी की एक अनौपचारिक बड़े नेताओं की बैठक भी हुई, जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद पटेल व कैलाश वजयवर्गीय शामिल थे।
बीजेपी ने सीनियर नेता व केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने राहुल गांधी को लोकतंत्र की याद दिलाई। मेघवाल ने कहा, 'उनकी( राहुल गांधी) आवाज कौन रोक रहा है। इस देश में लोकतंत्र है तभी वो बोल रहे हैं।'
नरोत्तम मिश्रा ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, ''ऋचा चड्ढा जी, आप सेना का सम्मान करना सीखें। यह सेना है, सिनेमा नहीं। 'टुकड़े-टुकड़े वाली मानसिकता से प्रेरित आपके बयान से पीड़ा पहुंची है।''
राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं हैं कि योगी आदित्यनाथ के अलावा असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान के काम करने के तरीके को पीएम पसंद करते हैं।
मध्य प्रदेश और राजस्थान में अगले साल नवंबर-दिसंबर में चुनाव होने हैं और यह दोनों राज्य लोकसभा की रणनीति के तहत भी काफी महत्वपूर्ण है। इनमें MP में अभी भाजपा सत्ता में है, राजस्थान में विपक्ष में है।
BJP News: पार्टी में भी कार्यकर्ता और नेता जिज्ञासा में हैं कि आखिर यह फैसला क्यों लिया गया। इन नेताओं को बाहर किए जाने के अलावा भाजपा ने इस बार के संसदीय बोर्ड में कुछ नियम भी तय किए हैं।