VIDEO: मेरठ में हथियारबंद बदमाशों ने दिखाई गुंडागर्दी, सरेआम युवक की बेरहमी से की पिटाई
मेरठ में कुछ लोगों ने एक युवक को बुरी तरह पीट दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला अफसरों तक पहुंचा तो जांच में पता चला कि यह वीडियो लिसाड़ीगेट के तारापुरी इलाके का है।

यूपी के मेरठ से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ लोग एक युवक के साथ बुरी तरह मारपीट करते नजर आए। मामला अफसरों तक पहुंचा तो जांच में पता चला कि यह वीडियो लिसाड़ीगेट के तारापुरी इलाके का है। मामले में पुलिस की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है। हमलावरों की पहचान कराई जा रही है। लाइव हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
40 सेकंड के इस वीडियो में एक युवक को कुछ लोग घेरकर मारपीट कर रहे हैं। ताबड़तोड़ लात और घूंसों से हमला किया जा रहा है। इस कदर मारपीट की जा रही है कि युवक संभल भी नहीं पा रहा और मारपीट में उसके कपड़े तक फट गए। हमलावरों में शामिल एक युवक हाथ में तमंचा लिए युवक की ओर लपकता है और लात-घूंसों से पीटने के बाद तमंचे की बट से उस पर वार करता है। अचानक कुछ लोग बीच बचाव में आ जाते हैं।
बेखौफ युवक तमंचा लेकर फिल्मी अंदाज में दबंगई करता दिखता है। इस बीच कोई उसे वीडियो बनाने का हवाला देता है तो वह तमंचे को अंटी में छिपा लेता है। एसपी सिटी तक मामला पहुंचा तो उन्होंने जांच के आदेश दिए। कुछ देर बाद ही खुलासा हुआ वीडियो लिसाड़ीगेट के तारापुरी का है। तत्काल उनके आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया।
इस मामले में एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो की जानकारी मिली थी। जांच कराई तो वह तारापुरी इलाके का निकला। मुकदमा दर्ज करा दिया है। अब वीडियो में दिख रहे लोगों को चिह्नित किया जा रहा है। उनके पकड़े जाने के बाद ही मामला साफ होगा