Hindi Newsबिहार न्यूज़A record will be made in PM Modi Madhubani rally Shivraj Singh explained the plan in the NDA meeting

पीएम मोदी की मधुबनी रैली में बनेगा रिकॉर्ड; एनडीए की बैठक में शिवराज सिंह ने समझाया प्लान

पीएम मोदी के मधुबनी रैली को सफल बनाने के लिए शनिवार को कंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान पटना पहुंचे। उन्होने एनडीए के नेताओं के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होन कहा कि पीएम मोदी की रैली में ऐतिहासिक भीड़ जमा करनी है।

sandeep हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाSat, 12 April 2025 04:52 PM
share Share
Follow Us on
पीएम मोदी की मधुबनी रैली में बनेगा रिकॉर्ड; एनडीए की बैठक में शिवराज सिंह ने समझाया प्लान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 24 अप्रैल को मधुबनी आ रहे हैं। बिहार भाजपा ने मिथिला की धरती पर पीएम का कार्यक्रम ऐतिहासिक बनाने का निर्णय लिया है। सभा में पांच लाख लोगों को बुलाने की रणनीति बनाई गई है। इसको लेकर शनिवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में बिहार एनडीए के वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय पंचायती राज मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा समेत अन्य नेता शामिल हुए। लगभग घंटेभर चली बैठक में तय हुआ कि भागलपुर में हुए पीएम के कार्यक्रम की तुलना में तीन गुना अधिक लोगों को मधुबनी में एकत्रित किया जाएगा।

समारोह में पंचायती राज के प्रतिनिधियों के साथ ही पीएम आवास के लाभुक भी शामिल होंगे। आम लोगों को आमंत्रित करने के लिए एनडीए के तमाम वरिष्ठ नेता जिलों में प्रवास करेंगे। मधुबनी सहित आसपास के 10 जिलों के सभी सांसद, विधायक, विधान पार्षद व एनडीए के घटक दलों के सभी प्रदेश पदाधिकारियों को इस कार्य में लगाया गया है। समारोह के दिन पीएम मधुबनी में हैलिपैड से कार्यक्रम स्थल तक खुली जीप में जाएंगे। बैठक के बाद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 24 अप्रैल को मधुबनी में आगमन हो रहा है। वे एक रैली को संबोधित करेंगे। इसमें मधुबनी के अलावा सीतामढ़ी, शिवहर, दरभंगा, सुपौल, सहरसा, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, अररिया, मधेपुरा जैसे जिलों के लोग भाग लेंगे। प्रधानमंत्री के इस खास कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा संबंधित 10 जिलों के लोगों को आमंत्रित किया जाएगा।

बैठक में जनता की सहभागिता और उसकी उपयोगिता को लेकर प्रधानमंत्री का मार्गदर्शन मिलेगा, जो बिहार के लिए लाभकारी और कल्याणकारी होगा। प्रधानमंत्री अपने इस दौरे में बिहार को कई सौगात भी देंगे। डॉ. जायसवाल ने दावा किया कि कार्यक्रम में लगभग पांच लाख लोग जुटेंगे। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर 10 जिलों के पंचायत प्रतिनिधियों को भी संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की रैली ऐतिहासिक होगी, जिसको लेकर तैयारी जोर-शोर से चल रही है। बैठक में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, लोजपा (आर) के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी, हम के प्रदेश अध्यक्ष अनिल सिंह, रालोमो के प्रदेश अध्यक्ष मदन चौधरी के अलावा उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:बिहार को मिलेगी दूसरी अमृत भारत ट्रेन, पीएम इस दिन दिखाएंगे हरी झंडी; जानिए रूट
अगला लेखऐप पर पढ़ें