Ranchi Administration Orders Investigation into Land Discrepancies in Ratu and Kanke जमीन में हेराफेरी करने के मामले में जांच के आदेश, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsRanchi Administration Orders Investigation into Land Discrepancies in Ratu and Kanke

जमीन में हेराफेरी करने के मामले में जांच के आदेश

रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने रातू और कांके अंचल की जमीन गड़बड़ी की जांच के लिए सदर अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिए हैं। शिकायत के अनुसार, रातू में वन भूमि को जनरल प्लॉट बना दिया गया और कांके...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSat, 17 May 2025 07:06 PM
share Share
Follow Us on
जमीन में हेराफेरी करने के मामले में जांच के आदेश

रांची, विशेष संवाददाता। रातू और कांके अंचल की जमीन गड़बड़ी की जांच सदर अनुमंडल पदाधिकारी को करने और एक हफ्ते में रिपोर्ट देने के निर्देश उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने दिया है। प्रशासन को जानकारी मिली कि रातू अंचल में 5.19 एकड़ जमीन जो वन भूमि की है, उसे जनरल प्लॉट बना दिया गया है। इस पर डीसी ने जांच की हिदायत दी है। वहीं, कांके अंचल में एक जमीन की दोहरी जमाबंदी मामले में भी जांच के आदेश दिए हैं। डीसी से पिठोरिया के मुस्तफा अंसारी ने शिकायत में कहा है कि सीओ ने जानकर जमीन की दोहरी जमाबंदी सलीमा खातून के नाम से कर दी है।

जो पूर्णतः गलत है। जमीन की लगान रसीद जारी करने का आदेश भी दिया गया है। आरोप है कि दलालों ने विवादित भूमि पर कब्जा कर बेचने की कोशिश की और जमीन मालिकों से मारपीट की। अनुमंडल न्यायालय में मामला लंबित है और यथास्थिति बनाए रखने का आदेश भी जारी किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।