Youth Murdered Near Fatehpuri Mosque Three Arrested CCTV Leads to Suspects अभद्र मजाक का विरोध करने पर युवक की हत्या, तीन गिरफ्तार, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsYouth Murdered Near Fatehpuri Mosque Three Arrested CCTV Leads to Suspects

अभद्र मजाक का विरोध करने पर युवक की हत्या, तीन गिरफ्तार

पुलिस ने हेडकांस्टेबल धर्मेंद्र ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से हमलावरों की स्कूटी को ढूंढ़ निकाला

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 17 May 2025 07:07 PM
share Share
Follow Us on
अभद्र मजाक का विरोध करने पर युवक की हत्या, तीन गिरफ्तार

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। लाहौरी गेट पुलिस ने फतेहपुरी मस्जिद के पास चाकू घोपकर युवक की हत्या के मामले में गुरुवार को एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। जानकारी के अनुसार, भजनपुरा इलाके में रहने वाला 24 वर्षीय साहिल फतेहपुरी मस्जिद के पास पानी की बोतल आदि बेचता था। नौ मई की रात उसकी रेहड़ी पर चार युवक आकर अभद्र मजाक करने लगे। साहिल ने उनका विरोध किया तो सलीम ने चाकू से ताबड़तोड़ कई वार किए। वारदात के बाद हमलावर फरार हो गए थे। घटनास्थल पर मौजूद रिक्शा चालक ने घायल को एलएनजेपी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इंस्पेक्टर विकास यादव की देखरेख में चर्च मिशन चौकी प्रभारी हरीश यादव की टीम ने जांच शुरू की। हेडकांस्टेबल धर्मेंद्र ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से हमलावरों की स्कूटी को ढूंढ़ निकाला। टीम ने 10 मई को सुबह सलीम और शादाम को गिरफ्तार कर लिया। वारदात के बाद सलीम ने वर्चस्व दिखाने के लिए इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर इस बारे में लिखा था। जांच में सामने आया कि शादाम ने साहिल को थप्पड़ भी मारा था। वारदात में चांदनी महल निवासी अनस शेख भी शामिल है। पुलिस ने गुरुवार रात उसे रैन बसेरे से गिरफ्तार किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।