सिंधु जल समझौते पर वार्ता को किसानों को बुलाया जाए: धर्मेन्द्र मलिक
Muzaffar-nagar News - भाकियू अराजनैतिक के प्रवक्ता धर्मेन्द्र मलिक ने केंद्रीय कृषि मंत्री को पत्र लिखकर सिंधु जल समझौते पर किसानों से वार्ता की मांग की। उन्होंने कहा कि हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के...

भाकियू अराजनैतिक के राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेन्द्र मलिक ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर सिंधु जल समझौते पर किसानों से वार्ता की मांग की है। उन्होंने कहा कि भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक का हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, उत्तर प्रदेश, राजस्थान एक प्रतिनिधिमंडल सिंधु जल संधि वार्ता कर अपना पक्ष रखना चाहता है। उन्होंने कहा कि भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक सहित कई किसान नेताओं द्वारा इस जल संधि के निलंबन पर सरकार के फैसले का समर्थन करते हुए इसकी समीक्षा की मांग की थी। हमारे देश के हरियाणा, पंजाब, राजस्थान की कृषि को पर्याप्त पानी न होने के कारण कृषि के उत्पादन में भारी कमी है।
इससे चार राज्यों में व्यापक बदलाव हो सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।