Shivraj Singh Chouhan Praises Armed Forces Criticizes Opposition s Stance on Terrorism सेना और देश का विरोध न करे विपक्ष: शिवराज, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsShivraj Singh Chouhan Praises Armed Forces Criticizes Opposition s Stance on Terrorism

सेना और देश का विरोध न करे विपक्ष: शिवराज

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि विपक्ष को प्रधानमंत्री मोदी का विरोध करते-करते देश और सेना का विरोध नहीं करना चाहिए। उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर में सेना की...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 13 May 2025 04:55 PM
share Share
Follow Us on
सेना और देश का विरोध न करे विपक्ष: शिवराज

रायपुर, एजेंसी। केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध करते-करते विपक्ष देश और सेना का विरोध न करे। शिवराज ने यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर में सशस्त्र बलों की बहादुरी की सराहना की। उन्होंने कहा कि आतंकियों ने महिलाओं के सिंदूर को उजाड़ा और हमने आतंकवादियों के ठिकानों को नष्ट कर दिया। पूरा देश गौरवान्वित कांग्रेस नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर सरकार से जवाब मांगे जाने पर शिवराज ने कहा कि सारा देश गौरवान्वित है।

पाकिस्तान ड्रोन छोड़ रहा था और वे तिनके की तरह उड़ गए। मैं हमारी बहादुर सेना, उसके पराक्रम को सलाम करता हूं। पाकिस्तान का कोई भी हिस्सा ऐसा नहीं था, जो हमारे लक्ष्य से दूर रहा हो। छत्तीसगढ़ की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा केंद्रीय मंत्री सरगुजा जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत राज्य सरकार के एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ आए हैं। शिवराज ने छत्तीसगढ़ की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा और उस पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों का घर छीनने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि राज्य में पिछली सरकार (कांग्रेस सरकार) में प्रधानमंत्री ने पीएम आवास योजना की राशि भेजी लेकिन वह प्रदेश सरकार ने खर्च नहीं की। जिससे लाखों पात्र लाभ से वंचित रह गए। नक्सल प्रभावित परिवारों के लिए मकान आवंटित शिवराज ने कहा, नक्सल प्रभावित परिवार और आत्मसर्मण कर चुके नक्सलियों, जिनका नाम सूची में नहीं है, उनके लिए भी हमने 15 हजार मकान आवंटित किए हैं। उनका निर्माण शुरू हो गया है। पुरानी सरकार ने मुख्यमंत्री आवास योजना बनाई थी, जिसके तहत आवास के निर्माण पूरे नहीं हुए। वे भी अब पूरे हो रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।