Pasmanda Muslim Community Condemns BJP Minister s Insult to Army Officer Sofia Qureshi विजय शाह पर कार्रवाई नहीं हुई तो सड़कों पर उतरेगा पसमांदा समाज, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsPasmanda Muslim Community Condemns BJP Minister s Insult to Army Officer Sofia Qureshi

विजय शाह पर कार्रवाई नहीं हुई तो सड़कों पर उतरेगा पसमांदा समाज

Lucknow News - लखनऊ में पसमांदा मुस्लिम समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनीस मंसूरी ने भाजपा मंत्री कुंवर विजय शाह की अभद्र टिप्पणी पर एतराज जताया। उन्होंने कहा कि यह टिप्पणी सिर्फ एक महिला अधिकारी पर नहीं, बल्कि पूरे...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 17 May 2025 07:06 PM
share Share
Follow Us on
विजय शाह पर कार्रवाई नहीं हुई तो सड़कों पर उतरेगा पसमांदा समाज

लखनऊ, कार्यालय संवाददाता पसमांदा मुस्लिम समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनीस मंसूरी ने भारतीय सेना में सेवारत पसमांदा समुदाय की गौरव लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ भाजपा के मंत्री कुंवर विजय शाह की अभद्र टिप्पणी पर एतराज जताया। साथ ही उन्होंने केन्द्र सरकार को कटघरे में खड़ा किया। अनीस मंसूरी ने कहा कि भाजपा सरकार की कथनी और करनी में जमीन-आसमान का फर्क है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री एक ओर पसमांदा मुसलमानों को मुख्यधारा में लाने की बातें करते हैं, दूसरी ओर उन्हीं की पार्टी का मंत्री एक बहादुर महिला फौजी अधिकारी को सिर्फ उसके मजहब के आधार पर अपमानित करता है।

यह निंदनीय ही नहीं, बल्कि खतरनाक मानसिकता को उजागर करता है। उन्होंने आरएसएस और भाजपा की सोच पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि यह हमला सिर्फ एक अधिकारी पर नहीं, बल्कि पूरे पसमांदा समाज की अस्मिता पर हमला है। उन्होंने लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया कुरैशी की वीरता का हवाला देते हुए कहा कि वह पहली भारतीय महिला अधिकारी हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय सैन्य अभ्यासों में देश का नेतृत्व किया है। ऐसी बेटी का अपमान सिर्फ भाजपा नहीं, देश के हर नागरिक का अपमान है। मंसूरी ने चेतावनी दी कि अगर प्रधानमंत्री ने कुंवर विजय शाह के खिलाफ कार्रवाई नहीं की, तो पसमांदा समाज देशभर में लोकतांत्रिक तरीके से सड़क पर उतरेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।