Congress snatched away More Housing More Rights, Nearly 18 lakh houses completed, Shivraj Singh Chouhan कांग्रेस ने छीना 'मोर आवास मोर अधिकार'- करीब 18 लाख घर बनाने का संकल्प पूरा हुआ; मामा शिवराज, Chhattisgarh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़Congress snatched away More Housing More Rights, Nearly 18 lakh houses completed, Shivraj Singh Chouhan

कांग्रेस ने छीना 'मोर आवास मोर अधिकार'- करीब 18 लाख घर बनाने का संकल्प पूरा हुआ; मामा शिवराज

मैं यहां आकर प्रसन्न हूं और सभी को बधाई देता हूं। इसके साथ ही मामा शिवराज ने कांग्रेस पर हमला भी बोला। मामा ने कहा कि कांग्रेस ने मोर आवास मोर अधिकार को छीना है। मगर आज ऐतिहासिक दिन है, एक संकल्प था जो आज पूरा हुआ।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, अंबिकापुरTue, 13 May 2025 07:04 PM
share Share
Follow Us on
कांग्रेस ने छीना 'मोर आवास मोर अधिकार'- करीब 18 लाख घर बनाने का संकल्प पूरा हुआ; मामा शिवराज

छत्तीसगढ़ में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि आज राज्य में करीब 18 लाख आवास का संकल्प पूरा हो गया है। मैं यहां आकर प्रसन्न हूं और सभी को बधाई देता हूं। इसके साथ ही मामा शिवराज ने कांग्रेस पर हमला भी बोला। मामा ने कहा कि कांग्रेस ने मोर आवास मोर अधिकार को छीना है। मगर आज ऐतिहासिक दिन है, एक संकल्प था जो आज पूरा हुआ।

छत्तीसगढ़ की जनता का एक सपना पूरा हुआ है। सबको आवास। मोर आवास मोर अधिकार को कांग्रेस ने छीना था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने आवास बनाने का पैसा भेजा, लेकिन घर नहीं बना। मामा शिवराज ने आरोप लगाते हुए कहा कि तत्कालीन सरकार की रुचि घर बनाने में थी ही नहीं। अपने हिस्से का पैसा भी नहीं दिया। इसलिए जिनके मकान आज से करीब आठ साल पहले बन जाने थे, वो लोग मकान से वंचित रहे।

ये भी पढ़ें:छत्तीसगढ़: 5 महिला सहित 14 नक्सलियों ने किया सरेंडर, 16 लाख के इनामी शामिल
ये भी पढ़ें:क्यों पाकिस्तानी प्रोपेगेंडा को वजन दे रहे? स्वाति मालिवाल का केजरीवाल पर हमला

भाजपा ने उस समय आंदोलन किया कि अगर हमारी सरकार बनी तो पात्र हितकारियों के मकान बनाएंगे। हम जो कहते हैं वो करते हैं। मोदी जी हैं तो मुमकिन हैं। जो वचन छत्तीसगढ़ की जनता को दिया था, वो आज पूरा हुआ। लगभग 18 लाख आवास थे। इनमें वो मकान भी थे, जो सीएम आवास योजना से जुड़े थे। सरकार ने कह तो दिया था, लेकिन वो अधूरे पड़े थे।

हमने आठ लाख से ज्यादा मकान छत्तीसगढ़ में पात्र हितकारियों के लिए राज्य सरकार को दिए थे। साढ़े तीन लाख के आसपास मकान फिर दिए। और अभी 2018 की सूची के तहत करीब 3 लाख के आसपास मकान बचे थे, आज उस सूची को भी संतृप्त कर दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।