कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों के लिए पटना जंक्शन पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। 6 लोगों की सीट पर 18 लोग सवार हो गए। बोगी के गलियारे से लेकर गेट तक ठसमठस भीड़ रही। स्लीपर कोच के एक एक दरवाजे पर दर्जन भर यात्री लटके मिले।
बुकिंग काउंटरों से मिली जानकारी के अनुसार सामान्य दिनों में पटना से प्रयागराज के लिए औसतन सौ से डेढ़ सौ अनारक्षित टिकटों की बिक्री होती थी। वहीं 20 दिनों में लगभग दो हजार से 2500 के बीच अनारक्षित टिकट की बिक्री रोज हो रही है।
पटना जंक्शन पर मगध एक्सप्रेस में चढ़ने के लिए एक महिला एसी बोगी का शीशा तोड़कर ट्रेन में घुस गई। जिसके बाद वो बेहोश हो गई। महाकुंभ जाने के लिए आज भी पटना समेत राज्य के रेलवे स्टेशनों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी।
राजेन्द्रनगर टर्मिनल से कुम्भ स्पेशल खुलकर पटना जंक्शन पहुंची तो आधे यात्री ट्रेन में घुसने जबकि दो से ढाई सौ यात्री प्लेटफॉर्म पर रह गए। बाद में ऑटो पकड़कर यात्री दानापुर स्टेशन की ओर भागे। देर शाम दानापुर पुणे में हजारों यात्रियों की भीड़ उमड़ी। बोगी के शौचालय में दस दस यात्री घुसे हुए थे।
बिहार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने कहा कि अभी राज्य के प्रमुख स्टेशनों पर महाकुंभ जाने वाले यात्रियों की अत्यधिक भीड़ हो रही है। इसलिए आम लोगों से अपील है कि फिलहाल कुछ दिनों तक महाकुंभ यात्रा का कार्यक्रम न बनाएं।
भीड़ को देखते हुए पटना जंक्शन सहित प्रमुख स्टेशनों पर भीड़ प्रबंधन की रणनीति बनाई गई है। इसके तहत नई दिल्ली स्टेशन पर हादसे के बाद रेलवे बोर्ड ने सभी जोनों को सख्त निर्देश दिया है। छठ मॉडल की तर्ज पर पटना जंक्शन, दानापुर स्टेशन पर शिफ्ट वार अफसरों की तैनाती की गई है।
महाकुंभ में संगम तट पर आस्था की डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई कमी नहीं है। पटना जंक्शन पर प्रयागराज जाने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा। मेला स्पेशल ट्रेनों के बावजूद सैकड़ों यात्री प्लेटफॉर्म पर ही छूट गए।
कुम्भ स्पेशल ट्रेनों में तिल रखने की जगह नहीं है। वहीं नियमित ट्रेनों का हाल भी बेहाल है। ट्रेन पकड़ने के चक्कर में कोई बोगी की खिड़की से घुस रहा है तो कोई मारामारी पर उतारु है। पटना जंक्शन पर यात्रियों की अफरातफरी मची रही।
बंगाल पुलिस किशोरी के अपहरण कांड में शामिल आरोपित प्रताप राय को गिरफ्तार करने राजस्थान के बीकानेर गई थी। जहां आरोपी को पकड़कर जलपाईगुड़ी ले जा रही थी। इसी दौरान पटना जंक्शन के पास आरोपी यात्री को धक्का मारकर चलती ट्रेन से कूदकर फरार हो गया।
पटना समेत बिहार के विभिन्न स्टेशनों से प्रयागराज महाकुंभ जाने वालीं ट्रेनों में पैर रखने की जगह नहीं है। रेलवे को एसी कोच में यात्रियों को कंबल और तकिया समेत अन्य सुविधाएं देने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।