Hindi Newsबिहार न्यूज़Woman broke the glass of AC bogie to go to Mahakumbh fainted in the train huge crowd at patna junction

महाकुंभ जाने के लिए AC बोगी का शीशा तोड़ घुसी महिला, ट्रेन में हुई बेहोश; पटना जंक्शन पर भारी भीड़

पटना जंक्शन पर मगध एक्सप्रेस में चढ़ने के लिए एक महिला एसी बोगी का शीशा तोड़कर ट्रेन में घुस गई। जिसके बाद वो बेहोश हो गई। महाकुंभ जाने के लिए आज भी पटना समेत राज्य के रेलवे स्टेशनों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाMon, 17 Feb 2025 10:42 PM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ जाने के लिए AC बोगी का शीशा तोड़ घुसी महिला, ट्रेन में हुई बेहोश; पटना जंक्शन पर भारी भीड़

नई दिल्ली स्टेशन पर शनिवार की रात मची भगदड़ की घटना से सबक लेते हुए बिहार के सभी प्रमुख स्टेशनों पर भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा की खास व्यवस्था की गई है। इसके बावजूद यात्री सबक लेते नजर नहीं आ रहे हैं। पटना जंक्शन पर सोमवार को महाकुंभ जाने के लिए मगध एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ने के लिए एक महिला एससी बोगी का शीशा तोड़कर ट्रेन में घुस गई। जिसके बाद वो बेहोश हो गई। वहीं कई यात्री ट्रेनों के दरवाजों पर लटककर सफर करते नजर आए।

हालांकि आज शाम से ही पटना जंक्शन पर भीड़ को नियत्रन करने के लिए रेलवे पुलिस अनाउंसमेंट करते नजर आई। स्टेशनों पर दंडाधिकारी और पुलिस अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति के साथ ही जीआरपी, आरपीएफ तथा जिला पुलिस के जवान अतिरिक्त संख्या में तैनात किये गये हैं। जिन स्टेशनों पर महाकुम्भ जाने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है, वहां स्टेशन के बाहर होल्डिंग एरिया बनाकर यात्रियों के बैठने की व्यवस्था की गई है। बिना टिकट प्लेटफॉर्म पर प्रवेश पर पाबंदी लगायी गयी है। हालांकि सोमवार को भी प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही।

ये भी पढ़ें:कोई खिड़की से घुसा, कोई पटरी पर उतरा;महाकुंभ जाने के लिए पटना जंक्शन पर मारामारी
ये भी पढ़ें:महाकुंभ जाने को मारामारी; सीमांचल एक्प्रेस के यात्रियों का हंगामा-तोड़फोड़
ये भी पढ़ें:ट्रेन के टॉयलेट तक को नहीं छोड़ा; महाकुंभ के लिए पटना जंक्शन पर मारामारी
ये भी पढ़ें:महाकुंभ में जाने के लिए फर्स्ट AC में श्रद्धालु का कब्जा, कन्फर्म टिकट वाले छूटे

पटना जंक्शन मुख्य द्वार के पास होल्डिंग एरिया बनाया गया हैं जहां हजार से 1200 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था की गई है। होल्डिंग एरिया में अतिरिक्त अनारक्षित टिकट काउंटर भी खोले गए हैं। कुंभ जाने वाली ट्रेनों के समय पर ही इन रेलयात्रियों के प्रवेश की व्यवस्था की गई है। पटना, दानापुर व राजेंद्रनगर स्टेशनों पर करीब सौ की संख्या में बिहार पुलिस के जवान भी तैनात किये गये हैं।

राजेंद्रनगर और दानापुर स्टेशन पर सोमवार को 24 दंडाधिकारी और इतनी ही संख्या में पुलिस अधिकारियों के अलावा अतिरिक्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। तीनों स्टेशनों पर एक-एक डीएसपी को यातायात और स्टेशन के बाहरी इलाके में भीड़ प्रबंधन की जिम्मेदारी दी गई है। पूर्व मध्य रेलवे के अनुरोध पर पटना जिला प्रशासन ने 25 फरवरी तक के लिए यह व्यवस्था की है। पटना के तीनों प्रमुख स्टेशनों से प्रयागराज जाने वाली कई ट्रेनें खुलती हैं और इस वजह से पिछले कुछ दिनों से भीड़ प्रबंधन एक बड़ी चुनौती बनी हुई थी। सासाराम व डेहरी रेलवे स्टेशनों पर चार-चार दंडाधिकारियों के अलावे दो-दो पुलिस पदाधिकारियों व 40 जवानों की तैनाती की गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें