Hindi Newsबिहार न्यूज़Kidnapping accused ran away by jumping from a moving train in Patna Bengal Police was taking him to Jalpaiguri

अपहरण का आरोपी पटना में चलती ट्रेन से कूदकर भागा, जलपाईगुड़ी ले जा रही थी बंगाल पुलिस

बंगाल पुलिस किशोरी के अपहरण कांड में शामिल आरोपित प्रताप राय को गिरफ्तार करने राजस्थान के बीकानेर गई थी। जहां आरोपी को पकड़कर जलपाईगुड़ी ले जा रही थी। इसी दौरान पटना जंक्शन के पास आरोपी यात्री को धक्का मारकर चलती ट्रेन से कूदकर फरार हो गया।

sandeep हिन्दुस्तान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, पटनाFri, 14 Feb 2025 06:41 AM
share Share
Follow Us on
अपहरण का आरोपी पटना में चलती ट्रेन से कूदकर भागा, जलपाईगुड़ी ले जा रही थी बंगाल पुलिस

बीकानेर से गिरफ्तार कर जलपाईगुड़ी ले जा रही बंगाल पुलिस की हिरासत से अपहरण का आरोपित पटना जंक्शन पर ट्रेन से कूद कर फरार हो गया। घटना 12 दिसंबर की है। पुलिस ने उसे खोजने का प्रयास किया, लेकिन पता नहीं चला। इसके बाद पुलिस टीम जलपाईगुड़ी पहुंची और स्थानीय रेल थाना में शून्य प्राथमिकी दर्ज कराई। इसी आधार पर गुरुवार को पटना रेल थाना में केस दर्ज किया गया।

बंगाल के जलपाईगुड़ी स्थित कोतवाली की पुलिस एक किशोरी के अपहरण कांड में शामिल आरोपित प्रताप राय को गिरफ्तार करने राजस्थान के बीकानेर गई थी। बंगाल पुलिस ने किशोरी को बरामद कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम 11 दिसंबर को किशोरी और आरोपित को लेकर बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस से जलपाईगुड़ी जा रही थी। ट्रेन सुबह 3.45 बजे पटना जंक्शन के समीप पहुंची तो आरोपित शौचालय गया। बाहर निकला तो गेट के सामने खड़े एक यात्री को धक्का मारकर चलती ट्रेन से कूदकर फरार हो गया।

आरोपित मालदा जिले के जोयबंगला लियातुली गांव का रहने वाला है। आरोपित को पकड़ने के लिए एएसआई पार्थ दत्ता भी ट्रेन से कूद गए, लेकिन अंधेरा होने के कारण उसका पता नहीं चला। उन्होंने इधर-उधर खोजबीन भी की। दारोगा ने तुरंत इसकी सूचना अपने वरीय अधिकारियों को दी। जलपाईगुड़ी पहुंचने के बाद उन्होंने आरोपित के खिलाफ शून्य प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें