Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsResidents of Suttha Village Face Rejection of Letter Regarding Stray Cattle Issue

गोवंश कंकाल प्रकरण में डीसी कर रहे जांच, सोमवार को आएगी रिपोर्ट

Shahjahnpur News - खुदागंज के सुथा गांव के लोगों ने लावारिस गोवंशीय जानवरों के बारे में पत्र मुख्य विकास कार्यालय को भेजा, लेकिन पत्र लेने से इनकार कर दिया गया। शिकायतकर्ता ने इसे लापरवाही बताया। सीडीओ ने कहा कि पत्र की...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSun, 23 Feb 2025 02:46 AM
share Share
Follow Us on
गोवंश कंकाल प्रकरण में डीसी कर रहे जांच, सोमवार को आएगी रिपोर्ट

खुदागंज, संवाददाता। खुदागंज के सुथा गांव के लोगों ने लावारिस गोवंशीय जानवरों को लेकर एक पत्र मुख्य विकास कार्यालय को डाक से भेजा था, लेकिन वहां पत्र लेने से इनकार कर दिया गया। डाक से पत्र वापस गांव भेज दिया गया, जिस पर रिफ्यूज लिखा था। इस मामले में सीडीओ ने कहा कि पत्र रिसीविंग में कन्फ्यूजन हुआ होगा, लेकिन इस मामले की जांच डीसी कर रहे हैं, सोमवार तक रिपोर्ट आ जाएगी। मामला एक सप्ताह पहले का है। प्रकरण खुदागंज की ग्राम पंचायत सुथा में मिले गोवंश के कंकाल से संबंधित था। कई गोवंश के कंकाल गौशाला के समीप मिले थे। वहीं कई गोवंश मृत अवस्था में गोबर में दबे पाए गए। शिकायत बजरंग सेवा मंडल उपाध्यक्ष दिवाकर विक्रम द्वारा विभागीय अधिकारियों से की गई। एक शिकायती पत्र डीएम व सीडीओ को रजिस्टर्ड डाक द्वारा भेजा था। शिकायतकर्ता का आरोप है कि कार्यालय द्वारा पत्र लेने से इनकार कर दिया गया, पोस्टमैन द्वारा लेटर पर रिफ्यूज ( लेने से इनकार) लिखकर पत्र को वापस शिकायतकर्ता के पास भेज दिया गया। शिकायतकर्ता का कहना है कि यह घोर लापरवाही का मामला है, जहां धरातल पर जांच होने की बात तो अलग है, शिकायती पत्र लेने से भी मना किया जा रहा है।

इस बाबत सीडीओ डा.अपराजिता सिंह का कहना है कि ऐसा कोई पत्र नहीं आया है, जोकि वापस किया गया है। फिर हम रजिस्टर मिलान कराकर जांच करेंगे, साथ ही उन्होंने बताया कि गोवंश कंकाल मामले में डीसी मनरेगा जांच कर रहे हैं। उनके द्वारा मौका मुआयना भी किया गया है। सोमवार को रिपोर्ट आएगी, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें