Hindi Newsबिहार न्यूज़huge crowd of passengers in train going to prayagraj mahakumbh ticket selling increased

प्रयागराज जा रही ट्रेनों में यात्रियों का रेला, 20 गुना बढ़ी टिकटों की बिक्री; बेटिकट सफर करने वालों की भी फौज

  • बुकिंग काउंटरों से मिली जानकारी के अनुसार सामान्य दिनों में पटना से प्रयागराज के लिए औसतन सौ से डेढ़ सौ अनारक्षित टिकटों की बिक्री होती थी। वहीं 20 दिनों में लगभग दो हजार से 2500 के बीच अनारक्षित टिकट की बिक्री रोज हो रही है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, चंदन द्विवेदी, पटनाTue, 18 Feb 2025 06:32 AM
share Share
Follow Us on
प्रयागराज जा रही ट्रेनों में यात्रियों का रेला, 20 गुना बढ़ी टिकटों की बिक्री; बेटिकट सफर करने वालों की भी फौज

पटना से प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों का रेला है। रोज पटना जंक्शन, राजेन्द्रनगर टर्मिनल और दानापुर से हजारोंयात्री प्रयागराज जा रहे हैं। आंकड़े बताते हैं कि पटना से प्रयागराज के लिए अनारक्षित टिकटों में लगभग 20 गुना की बढ़ोतरी है। यह हाल तब है कि जब जांच में औसतन 1000 में 700 यात्री बिना टिकटों के सफर कर रहे हैं। ट्रेनों में टिकटों की चेकिंग में लगे कर्मियों ने बताया कि बेटिकट यात्रियों की फौज बोगियों में सवार हो रही। टोकने पर यात्री लड़ने पर उतारू हो जा रहे हैं। ऐसे में टिकट चेक करना मुश्किल है।

इससे वैध टिकट के साथ चल रहे लोग परेशानी में हैं। बुकिंग काउंटरों से मिली जानकारी के अनुसार सामान्य दिनों में पटना से प्रयागराज के लिए औसतन सौ से डेढ़ सौ अनारक्षित टिकटों की बिक्री होती थी। वहीं 20 दिनों में लगभग दो हजार से 2500 के बीच अनारक्षित टिकट की बिक्री रोज हो रही है। ये आंकडे़ केवल पटना जंक्शन के हैं। दानापुर और राजेन्द्रनगर टर्मिनल पर भी लगभग ऐसे ही आंकड़े हैं। दानापुर में तीन हजार अनारक्षित टिकट केवल प्रयागराज के लिए काटे जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें:गुड न्यूज! बिहार में असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति, 24 फरवरी तक चलेगा इंटरव्यू
ये भी पढ़ें:बिना टिकट स्टेशन पर एंट्री नहीं, मजिस्ट्रेट तैनात; 35 स्टेशनों पर सुरक्षा टाइट
Patna, Bihar, India -Feb .17, 2025: Passengers enter a train through an emergency window at a railway station amid the ongoing �Maha Kumbh Mela� festival of Prayagraj, at Patna Junction in Patna, Bihar, India, Monday,17, 2025.(Photo by Santosh Kumar/ Hindustan Times)

40 प्रतिशत प्रयागराज के लिए हो रहा आरक्षण

आरक्षित टिकटों में 30 से 40 आरक्षित टिकट सिर्फ प्रयागराज की हैं। तत्काल के समय भी यही स्थिति है। आवेदन पर्चियों से पता चलता है कि अधिकतर यात्री वेटिंग या आरक्षित बर्थ के लिए प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों के लिए काउंटरों पर पहुंच रहे हैं। जंक्शन सहित दानापुर रेल मंडल के सभी आरक्षण काउंटरों का यही हाल है।

● हर दिन हजारों यात्री राजेन्द्रनगर टर्मिनल, पटना जंक्शन व दानापुर से जा रहे

● हाल तब है जब औसतन 1000 में 700 यात्री बिना टिकटसफर कर रहे हैं

पटना जंक्शन पर सोमवार को कुम्भ एक्सप्रेस में चढ़ने को जद्दोजहद करते यात्री।

ये भी पढ़ें:नक्सल प्रभावित इलाके में कॉलेज, अस्पताल और स्टेडियम, कैमूर में CM नीतीश
अगला लेखऐप पर पढ़ें