Hindi Newsबिहार न्यूज़high alert at patna juction after new delhi railway station stampede

दिल्ली में भगदड़ के बाद बिहार के सभी रेलवे स्टेशनों पर हाई अलर्ट, प्लेटफॉर्म बदलने पर रोक; भीड़ काबू करने का बना प्लान

  • भीड़ को देखते हुए पटना जंक्शन सहित प्रमुख स्टेशनों पर भीड़ प्रबंधन की रणनीति बनाई गई है। इसके तहत नई दिल्ली स्टेशन पर हादसे के बाद रेलवे बोर्ड ने सभी जोनों को सख्त निर्देश दिया है। छठ मॉडल की तर्ज पर पटना जंक्शन, दानापुर स्टेशन पर शिफ्ट वार अफसरों की तैनाती की गई है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीमSun, 16 Feb 2025 01:08 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली में भगदड़ के बाद बिहार के सभी रेलवे स्टेशनों पर हाई अलर्ट, प्लेटफॉर्म बदलने पर रोक; भीड़ काबू करने का बना प्लान

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ और मौत की घटना ने सभी को चकित कर दिया है। अब इसे देखते हुए बिहार के सभी रेलवे स्टेशनों को हाई अलर्ट कर दिया गया है। एडीजी रेलवे को इसकी निरंतर मॉनिटरिंग का निर्देश दिया गया है। सीसीटीवी से लगातार निगरानी रखी जा रही है। सभी स्थिति पर नजर बनाए रखने के लिए कहा गया है। डीजीपी ने इसे लेकर निर्देश दिया है। दरअसल प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में जाने के लिए लोगों की भारी भीड़ विभिन्न स्टेशनों पर जुट रही है।

हालत यह है कि प्रयागराज जाने वाली महाकुंभ स्पेशल समेत सभी अन्य ट्रेनों में लोगों की खचाखच भीड़ जा रही है। जिन लोगों का ट्रेनों में पहले से रिजर्वेशन है वो लोग स्टेशन पर ही छूट जा रहे हैं। भारी भीड़ ट्रेन की सभी बोगियों में नजर आ रही है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में जान गंवाने वालों में 9 लोग बिहार के भी थे। बिहार के अहम स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म पर भी यात्रियों की भारी भीड़ जमा हो रही है।

crowd at patna juction

भीड़ को देखते हुए पटना जंक्शन सहित प्रमुख स्टेशनों पर भीड़ प्रबंधन की रणनीति बनाई गई है। इसके तहत नई दिल्ली स्टेशन पर हादसे के बाद रेलवे बोर्ड ने सभी जोनों को सख्त निर्देश दिया है। छठ मॉडल की तर्ज पर पटना जंक्शन, दानापुर स्टेशन पर शिफ्ट वार अफसरों की तैनाती की गई है। इसके तहत पटना जंक्शन सहित अन्य स्टेशनों में होल्डिंग एरिया बनाया जा रहा है।

यह कदम भी उठाए गए -:

- परिसर में भीड़ की स्थिति के अनुसार मिलेगा अब यात्रियों को प्रवेश

- सभी रेल मंडलों के वॉर रूम को किया गया एक्टिव

- रेल महाप्रबंधक ने की सभी डीआरएम के साथ ऑनलाइन बैठक

- स्टेशन परिसर में आरपीएफ बलों की बढ़ाई जा रही है तैनाती

- ट्रेनों का प्लेटफॉर्म अचानक बदलने की सख्त मनाही

- रेलवे अनाउंसमेंट सिस्टम के अलावा माइक से हर जगह उद्घोषणा के निर्देश

दिल्ली हादसे की जांच

रेलवे ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ की जांच के लिए गठित समिति के दो सदस्यों के नाम रविवार को घोषित किए। इसने कहा कि उत्तर रेलवे के प्रधान मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक नरसिंह देव और उत्तर रेलवे के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त पंकज गंगवार समिति के सदस्य हैं।समिति ने जांच शुरू कर दी है और नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन की सभी वीडियो फुटेज जुटाने के आदेश दिए हैं।

रेलवे ने शनिवार को भगदड़ में 18 लोगों की मौत के बाद जांच के आदेश दिए थे। प्रयागराज में महाकुंभ जाने के लिए ट्रेन के इंतजार में स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 14 और 15 पर यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु उपाध्याय ने बताया कि घटना के समय पटना जाने वाली मगध एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर 14 और नयी दिल्ली-जम्मू उत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर 15 पर खड़ी थी।

Patna, Bihar, India -Feb .11, 2025:Crowd of passengers to board a train amid the ongoing Maha Kumbh Mela on the eve of Magh Purnima at Patna Junction railway station, Bihar, India, Tuesday,11, 2025.(Photo by Santosh Kumar/ Hindustan Times)

रेलवे ने शनिवार को भगदड़ में 18 लोगों की मौत के बाद जांच के आदेश दिए थे। प्रयागराज में महाकुंभ जाने के लिए ट्रेन के इंतजार में स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 14 और 15 पर यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु उपाध्याय ने बताया कि घटना के समय पटना जाने वाली मगध एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर 14 और नयी दिल्ली-जम्मू उत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर 15 पर खड़ी थी।

 

Patna junction

हर घंटे 1500 टिकट बिके

भगदड़ की वजह बताते हुए उन्होंने कहा, ‘‘कुछ लोग सीढ़ियों का इस्तेमाल करके फुटओवर ब्रिज से प्लेटफॉर्म नंबर 14 और 15 की ओर उतर रहे थे, वे फिसल गए और दूसरों पर गिर गए।’’ सूत्रों ने बताया कि रेलगाड़ियों के प्रस्थान में देरी और हर घंटे 1,500 जनरल (सामान्य) टिकटों की बिक्री की वजह से नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अफरातफरी की स्थिति हो गई।

अगला लेखऐप पर पढ़ें