Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsOvercrowding on Trains from Madhupur to Prayagraj Passengers Struggle to Board

प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में नहीं थम रही भीड़

मधुपुर से प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में भीड़ बढ़ रही है। यात्रियों को सामान्य ढंग से यात्रा करने में कठिनाई हो रही है और एसी डब्बों में भी भीड़ है। कई यात्रियों को ट्रेन छूट गई। स्टेशन पर भीड़...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSun, 23 Feb 2025 02:47 AM
share Share
Follow Us on
प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में नहीं थम रही भीड़

मधुपुर। मधुपुर से प्रयागराज आने-जाने वाली ट्रेनों में भीड़ नहीं थम रही है। प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में लोग मुश्किल से यात्रा कर रहे हैं। एसी डब्बे में भी लोग सामान्य ढंग से यात्रा कर रहे हैं। भीड़ नियंत्रण की समुचित व्यवस्था नहीं है। ट्रेनों में भीड़ के कारण यात्री चढ़ नहीं पा रहे हैं। स्टेशन के अंदर लोग अनाधिकृत रूप से प्रवेश करते हैं। कई स्टेशनों पर बगैर प्लेटफॉर्म टिकट के प्रवेश को निषेध कर दिया गया है लेकिन मधुपुर स्टेशन में ऐसा नहीं है। प्रयागराज जाने वाली ट्रेन में भीड़ के कारण शनिवार को कई यात्रियों की ट्रेन छूट गई। जसीडीह में भीड़ के कारण मधुपुर स्टेशन से लोग ट्रेन पर सवार होने आ रहे हैं। रात की ट्रेनों में ज्यादा भीड़ बताई जा रही है। बढ़ती भीड़ को देखते हुए अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने गत दिनों स्टेशन प्रबंधक के साथ बैठक कर भीड़ नियंत्रण की दिशा में विचार-विमर्श किया था। भीड़ को देखते हुए मधुपुर स्टेशन पर स्थानीय पुलिस की भी अतिरिक्त प्रतिनियुक्ति गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें