Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsNew Power Substation in Karyatin to Benefit 45 Villages Launched by MP Vijay Kumar Dubey

नए विद्युत उपकेंद्र से 45 गांवों की बिजली समस्या होगी दूर: सांसद

Kushinagar News - कप्तानगंज, हिन्दुस्तान संवाद। कस्बे में स्थित विद्युत उपकेंद्र से जुड़े परतावल फीडर के

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरSun, 23 Feb 2025 02:47 AM
share Share
Follow Us on
नए विद्युत उपकेंद्र से 45 गांवों की बिजली समस्या होगी दूर: सांसद

कप्तानगंज, हिन्दुस्तान संवाद। कस्बे में स्थित विद्युत उपकेंद्र से जुड़े परतावल फीडर के लगभग 45 गांवों में बिजली समस्या से निजात मिल जाएगी। सांसद विजय कुमार दुबे ने शनिवार को कारीतीन में 6.15 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले नवीन विद्युत उपकेंद्र का वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ शिलान्यास किया।

सांसद ने कहा कि कारीतीन में बनने वाले इस सब स्टेशन से लोगों को गर्मी से निजात मिलेगी, वहीं ओवरलोड की समस्या भी समाप्त होगी। ओवरलोड के करण बार बार ब्रेकडाउन से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। इस सब स्टेशन से लगभग 45 गांव लाभान्वित होंगे। गर्मी के मौसम में कप्तानगंज फीडर से 45 गांव को बिजली मिलती थी, अब उनके लिए यह नया सब स्टेशन दो माह के अंदर बनकर तैयार हो जाएगा।

सांसद ने इसके साथ ही कप्तानगंज विद्युत उपकेंद्र की क्षमता वृद्धि 5 एमबीए ट्रांसफार्मर की जगह लगे 10 एमबीए ट्रांसफार्मर का फीता काटकर शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विजय खेतान और संचालन मंडल अध्यक्ष आनंद मिश्र ने किया। इस दौरान सुजीत मणि त्रिपाठी, दीनानाथ शर्मा, राजू पासवान, एसडीओ राहुल शुक्ला, अवर अभियंता शिवानंद सिंह, सोनू खेतान, अनिल पांडेय, मनीष मिश्रा, राधेश्याम पासवान, संजय यादव, शुभम उपाध्याय, डीके पांडेय आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें