Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsTwo Arrested for Damaging Government Vehicle and Obstructing Official Duties

एआरटीओ के वाहन में टक्कर मारने के आरोप में दो गिरफ्तार

Rampur News - गंज पुलिस ने सरकारी वाहन को टक्कर मारने और सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एआरटीओ की चेकिंग के दौरान आरोपियों ने अपनी कार से सरकारी वाहन का रास्ता रोका और एक अन्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSun, 23 Feb 2025 02:46 AM
share Share
Follow Us on
एआरटीओ के वाहन में टक्कर मारने के आरोप में दो गिरफ्तार

संभागीय परिवहन विभाग के वाहन में टक्कर मारकर वाहन क्षतिग्रस्त करने और सरकारी कार्य में बाधा डालने के मामले में गंज पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार की रात गंज क्षेत्र में एआरटीओ अपनी टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान आरोपियों ने अपनी कार उनकी सरकारी वाहन के आगे लगाकर रास्ता रोक लिया था। जिसके बाद एक अन्य कार चालक ने सरकारी गाड़ी पर टक्कर मारने का प्रयास किया गया था। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया था। जिसके बाद वीडियो और सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस ने फुरकान पुत्र रईस निवासी रवन्ना और इरफान पुत्र रईस दुला निवासी ग्राम रूद्रपुर को गिरफ्तार कर लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें