Hindi Newsबिहार न्यूज़18 passengers on a seat of 6 people, some entered through the window Chaos at Patna Junction for Mahakumbh

6 लोगों की सीट पर 18 सवार, कोई खिड़की से घुसा, कोई गेट पर लटका; महाकुंभ के लिए पटना जंक्शन पर अफरातफरी

कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों के लिए पटना जंक्शन पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। 6 लोगों की सीट पर 18 लोग सवार हो गए। बोगी के गलियारे से लेकर गेट तक ठसमठस भीड़ रही। स्लीपर कोच के एक एक दरवाजे पर दर्जन भर यात्री लटके मिले।

sandeep हिन्दुस्तान, मुख्य संवाददाता, पटनाSat, 22 Feb 2025 06:07 AM
share Share
Follow Us on
6 लोगों की सीट पर 18 सवार, कोई खिड़की से घुसा, कोई गेट पर लटका; महाकुंभ के लिए पटना जंक्शन पर अफरातफरी

शुक्रवार को भी पटना जंक्शन के तीन नंबर प्लेटफॉर्म पर मगध एक्सप्रेस के आने के साथ ट्रेन में चढ़ने की जद्दोजहद रही। कोई खिड़की से घुसा तो कोई दरवाजे पर एक दूसरे को धकियाते हुए। इस बीच प्लेटफॉर्म पर एक महिला और एक युवती गिर पड़ी। ट्रेन में घुसने के चक्कर में दर्जनों यात्री महिला और एक युवती को रौंदते हुए बोगी के दरवाजे पर जोर आजमाइश करने लगे। इसी बीच आरपीएफ की नजर गिरी दो महिला यात्रियों पर पड़ी और उन्हें भीड़ के बीच से बाहर निकाला। इधर ट्रेन की एसी बोगियों का हाल जनरल से बदतर हो गया। छह लोगों की सीट पर 18 लोग सवार हो गए। बोगी के गलियारे से लेकर गेट तक ठसमठस भीड़ रही।

आरपीएफ के डंडा चलाने के बावजूद कई यात्री मगध एक्सप्रेस के बंद एसी कोच के दरवाजे पर लटककर सफर करते देखे गए। स्लीपर कोच के एक एक दरवाजे पर दर्जन भर यात्री लटके मिले। ब्रह्मपुत्र, संपूर्ण क्रांति, दानापुर में संघमिश्रा और दानापुर पुणे में भी ऐसे ही हालात रहे। संपूर्ण क्रांति और तेजस राजधानी के समय भारी सुरक्षा बलों की तैनाती के बीच यात्रियों को उनके आरक्षित बर्थ पर चढ़ाया गया।

सबसे ज्यादा भीड़ प्लेटफार्म संख्या आठ पर शाम सवा छह बजे उमड़ी। पटना गया पैसेंजर ट्रेन में सफर करने के लिए हजारों यात्री प्लेटफॉर्म और रेल की पटरियों पर उतर गए। भीड़ के आगे आरपीएफ व अन्य बल बेबस नजर आए। भभुआ पैसेंजर के प्लेटफॉर्म पर आते ही ट्रेन से उतरने की मारामारी मची वहीं गया जाने वाले यात्री बोगियों पर टूट पड़े। 20 मिनट तक प्लेटफॉर्म पर भगदड़ जैसे हालात बने रहे।

ये भी पढ़ें:कोई खिड़की से घुसा, कोई पटरी पर उतरा;महाकुंभ जाने के लिए पटना जंक्शन पर मारामारी
ये भी पढ़ें:महाकुंभ जाने को मारामारी; सीमांचल एक्प्रेस के यात्रियों का हंगामा-तोड़फोड़
ये भी पढ़ें:महाकुंभ में जाने के लिए फर्स्ट AC में श्रद्धालु का कब्जा, कन्फर्म टिकट वाले छूटे

पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने शुक्रवार को विभागाध्यक्षों के साथ वॉर रूम पहुंचकर स्टेशनों पर भीड़ और यात्री सुविधाओं की स्थिति की समीक्षा की। महाप्रबंधक ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हरसंभव कदम उठाएं जाएं। उन्होंने श्रद्धालुओं के लिए अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनों के परिचालन के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें