Hindi Newsबिहार न्यूज़Do not plan Mahakumbh for a few days Nitish government appeals to Biharis after Delhi stampede

कुछ दिन महाकुंभ का कार्यक्रम न बनाएं; दिल्ली भगदड़ के बाद नीतीश सरकार की बिहारियों से अपील

बिहार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने कहा कि अभी राज्य के प्रमुख स्टेशनों पर महाकुंभ जाने वाले यात्रियों की अत्यधिक भीड़ हो रही है। इसलिए आम लोगों से अपील है कि फिलहाल कुछ दिनों तक महाकुंभ यात्रा का कार्यक्रम न बनाएं।

sandeep हिन्दुस्तान, पटनाSun, 16 Feb 2025 07:55 PM
share Share
Follow Us on
कुछ दिन महाकुंभ का कार्यक्रम न बनाएं; दिल्ली भगदड़ के बाद नीतीश सरकार की बिहारियों से अपील

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे के बाद बिहार सरकार ने आम लोगों से अपील की है, कि वो फिलहाल कुछ दिनों तक महाकुंभ यात्रा का कार्यक्रम न बनाएं। आने वाले दिनों में जब कुछ भीड़ कम हो तभी वोयात्रा का कार्यक्रम बनाएं। बिहार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने कहा कि अभी राज्य के प्रमुख स्टेशनों पर कुम्भ जाने वाले यात्रियों की अत्यधिक भीड़ हो रही है। पटना सहित अन्य शहरों से गुजरने वाली ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है।

राज्य के सभी प्रमुख स्टेशनों पर यात्रियों की अधिक भीड़ हो रही है। इससे अफरा-तफरी की स्थिति भी कायम हो जा रही है। इसलिए आम लोगों से अपील है कि वो कुछ दिनों तक कुंभ यात्रा का कार्यक्रम न बनाएं। आपको बता दें नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई। जबकि दर्जनों लोग घायल हुए हैं। वहीं वीकेंड (शनिवार और रविवार) को पटना जंक्शन पर महाकुंभ जाने के लिए जन सैलाब उमड़ रहा है। स्टेशन पर पैर रखने तक की जगह नहीं हैं।

मुख्य सचिव ने कहा कि सरकार की ओर से आम लोगों के लिए पूरी व्यवस्था की जा रही है। लेकिन अधिक भीड़ में बच्चे, बूढ़े और महिलाओं को अधिक परेशानी होती है। इसलिए यह बेहद जरूरी है कि लोग अपनी और अपने परिवार की पूरी सुरक्षा करें।

ये भी पढ़ें:फालतू है कुंभ, कोई मतलब नहीं; लालू के बयान पर सियासी पारा हाई
ये भी पढ़ें:कोई खिड़की से घुसा, कोई पटरी पर उतरा;महाकुंभ जाने के लिए पटना जंक्शन पर मारामारी
ये भी पढ़ें:स्लीपर से AC बोगी तक कब्जा; महाकुंभ जाने के लिए मारामारी, पटना में उमड़ा हुजूम

कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों के चलने के बावजूद कन्फर्म टिकट वाले यात्री स्टेशन पर ही छूट जा रहे हैं। आलम यह है कि हजारों यात्रियों की भीड़ एक बोगी पर टूट पड़ रही, जिससे यात्रा में सांसत की स्थिति है। पटना जंक्शन के चार-पांच नंबर प्लेटफॉर्म पर शनिवार को भी भारी भीड़ उमड़ी। प्लेटफॉर्म पर शाम सात बजे तक हालत यह हो गई कि फुटओवरब्रिज से भीड़ की हालत देख तो कुछ लोग घरों के लिए लौटने लगे।

शाम सात बजे से लेकर साढ़े सात बजे के बीच दो कुभ स्पेशल ट्रेनें पहुंचीं, लेकिन दोनों ट्रेनों की बोगियों में ठसमठस भीड़ थी और दरवाजे भीतर से बंद थे। इस ट्रेन की आपातकालीन खिड़कियां भी लॉक कर दी गई थी। प्लेटफॉर्म पर खड़े हजारों तीर्थयात्री बोगी का दरवाजा पीट रहे थे तो कई बोगी पर मुक्के चला रहा था। साढ़े सात बजे की कुम्भ स्पेशल ट्रेन की स्थिति यह थी कि बोगी में क्षमता से आठ गुना लोग सवार थे। कुछ लोग कोचों के दरवाजे पर लटके, लेकिन बोगी में नहीं घुस सके।

भीड़ को देखते हुए काफी संख्या में अतिरिक्त जवानों की तैनाती पटना जंक्शन पर की गई थी। माइकिंग और सीटी के माध्यम से यात्रियों के लिए राह खाली कराती रही। इसके लिए भी आरपीएफ को भारी मशक्कत करनी पड़ी। वहीं पटना जंक्शन पर राजेन्द्रनगर टर्मिनल से छठे दिन यह ट्रेन देरी से पहुंची। शनिवार को भी दर्जनों यात्री इस ट्रेन में घुसने की मारामारी करते रहे। पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या चार पर आरपीएफ और यात्रियों में नोकझोंक भी हुई।

अगला लेखऐप पर पढ़ें