Hindi Newsबिहार न्यूज़People crowd at Patna Junction to go to Mahakumbh people jostle to enter the fair special train

महाकुंभ जाने के लिए पटना जंक्शन पर जन सैलाब, मेला स्पेशल ट्रेन में घुसने के लिए धक्कामुक्की

महाकुंभ में संगम तट पर आस्था की डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई कमी नहीं है। पटना जंक्शन पर प्रयागराज जाने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा। मेला स्पेशल ट्रेनों के बावजूद सैकड़ों यात्री प्लेटफॉर्म पर ही छूट गए।

sandeep हिन्दुस्तान, पटनाSat, 15 Feb 2025 09:11 PM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ जाने के लिए पटना जंक्शन पर जन सैलाब, मेला स्पेशल ट्रेन में घुसने के लिए धक्कामुक्की

महाकुंभ खत्म होने अब महज 11 दिन रह गए हैं। ऐसे में संगम में आस्था की डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालु कोई मौका छोड़ना नहीं चाहते। यही वजह है कि शनिवार को पटना जंक्शन पर महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ पड़ा। पटना रेलवे स्टेशन पर पैर रखने की जगह नहीं थी। कुंभ मेला जाने वालों का रेला लगा हुआ था। ट्रेन के पहुंचने से पहले ही हजारों की तादाद में यात्री प्लेटफॉर्म पर खड़े हो गए। जिसे जहां से ट्रेन में घुसने की जगह मिली, वहां से एंट्री ले ली। कई लोग इमरजेंसी खिड़की से भी घुसने की कोशिश करते नजर आए। ये हाल तब है, जब कई जोड़ी मेला स्पेशल ट्रेने चलाई गई हैं।

कुंभ स्पेशल ट्रेनों के खुलने के बावजूद सैकड़ों यात्री प्लेटफॉर्म पर ही खड़े रह गए, और यात्रा से वंचित रह गए। हाल ही में रेल प्रशासन द्वारा लगातार कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन कराया जा रहा है। जिसमें बरौनी होकर जोगबनी-टुंडला कुंभ स्पेशल 15 फरवरी को खुलेगी। वापसी में टुंडला-जोगबनी 17 फरवरी को चलेगी। रंगपारा नॉर्थ-टुंडला कुंभ स्पेशल 15 फरवरी को चलेगी। यह स्पेशल ट्रेन खगड़िया, बरौनी, शाहपुर पटोरी, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर, डीडीयू, प्रयागराज के रास्ते चलेगी।

ये भी पढ़ें:कोई खिड़की से घुसा, कोई पटरी पर उतरा;महाकुंभ जाने के लिए पटना जंक्शन पर मारामारी
ये भी पढ़ें:ट्रेन के टॉयलेट तक को नहीं छोड़ा; महाकुंभ के लिए पटना जंक्शन पर मारामारी

इससे पहले रेलवे की ओर से महाकुम्भ के श्रद्धालुओं के लिए 8 जोड़ी और कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ था। जिसमें 04494 व 04493 आनंद विहार-पटना-आनंद विहार, 01201 व 01202 नागपुर-दानापुर-नागपुर 08067 व 08068 रांची-टुण्डला-रांची, 05614 व 05613 गुवाहाटी-टुण्डला-गुवाहाटी, 05715 व 05716 टुण्डला-कटिहार-टुण्डला, 08475 व 08476 पुरी-टुण्डला-पुरी और 08467 व 08468 भुवनेश्वर-टुण्डला-भुवनेश्वर कुंभ मेला स्पेशल का परिचालन जारी है।

आपको बता दें अब तक महाकुंभ में 50 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। मौनी अमावस्या और माघ पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी थी। अब महाशिवरात्रि पर भी श्रद्धालुओं का जलसैलाब उमड़ने की संभावना है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें