Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Kejriwal statement is an insult to the people of UP and Bihar Manoj Tiwari hits back

केजरीवाल का बयान UP-बिहार के लोगों का अपमान; मनोज तिवारी का पलटवार

  • अरविंद केजरीवाल के यूपी-बिहार वाले बयान पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने केजरीवाल के बयान को यूपी-बिहार के लोगों का अपमान बताया है।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 9 Jan 2025 06:54 PM
share Share
Follow Us on

दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से पक्ष-विपक्ष में आरोप-प्रत्यारोप के दौर तेज हो गए हैं। आप संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा यूपी-बिहार के लोगों पर दिए गए बयान पर बीजेपी नेता और सांसद मनोज तिवारी प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने केजरीवाल के बयान को यूपी-बिहार के लोगों का अपमान बताया है।

सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि आप और अरविंद केजरीवाल उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों को इतनी नफरत करते हैं कि इसका कई बार उदाहरण देखने को मिल चुका है। आज फिर अरविंद केजरीवाल ने उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों को फर्जी कहा।यूपी बिहार के लोग दिल्ली आकर फर्जी वोट बनवा रहे हैं, ऐसा बयान केजरीवाल दे रहे हैं।

झूठ बोलकर लोगों को मौत के मुंह में धकेला

मनोज तिवारी ने बड़ा आरोप लगाया कि ये वही केजरीवाल और आम आदमी पार्टी है, जिसने कोरोना में उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड के लोगों को झूठ बोलकर आनंद बिहार भेज दिया। जब लोगों को घर में सुरक्षित रखना था तो कोरोना में मरने के लिए उन्हें मौत के मुंह में धकेल दिया। केजरीवाल ने सरेआम कहा था कि उत्तर प्रदेश और बिहार के लोग 500 रुपये की टिकट लेकर आते हैं और पांच लाख का इलाज कराके चले जाते हैं।

ये भी पढ़ें:यूपी-बिहार से ला रहे लोग, नई दिल्ली सीट पर बहुत बड़ा स्कैम: अरविंद केजरीवाल

फर्जी आप हो सकते, यूपी-बिहार के लोग नहीं

मनोज तिवारी ने चेतावनी भरे लहजे में केजरीवाल और पार्टी पर पलटवार करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल खबरदार, फर्जी आप और आपकी पार्टी हो सकती है। उत्तर प्रदेश और बिहार के लोग ना तो फर्जी विचार रखते हैं और ना ही कभी अपने मन की शुद्धता में कमी आने देते हैं। प्रवासी लोगों ने अपनी मेहनत से पहचान बनाई है। जो लोग यहां रहते हैं उनका वोट बनना जरूरी है।

2022 में 7.5 लाख वोट कटवाए गए

बीते 2022 के चुनाव में आप ने केजरीवाल की साजिश से लगभग साढ़े सात लाख लोगों के वोट कटवाए। उनमें भी यूपी-बिहार-झारखंड के लोग शामिल थे। मनोज तिवारी ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस बार भी जब हम बूथ पर गए तो प्रवासी माताएं बहनें रोती-बिलखती पाई गईं कि मेरा वोट कट गया। इसलिए आज भाजपा कटवाए गए वोट को जुड़वाने का काम कर रही है।

ये भी पढ़ें:जाट आरक्षण पर प्रवेश वर्मा का जवाब, कहा- केजरीवाल की वजह से ही नहीं मिला

42 फीसदी वोटर देंगे 5 फरवरी को जवाब

मनोज तिवारी ने कहा कि आपको जब भी अपमान करना होता है तो पूर्वांचल और उत्तर बिहार के लोगों को टार्गेट कर देते हैं। सांसद ने तंज भरे लहजे में कहा कि आप शीश महल में रहने वाले हो, आप तो दिल्ली के मालिक हैं। मनोज तिवारी ने कहा कि आपको जरा भी संकोच नहीं होता कि उत्तर प्रदेश-बिहार के लोग फर्जी वोटर हैं यहां। सांसद ने स्वर ऊंचा करते हुए कहा कि दिल्ली में ये लोग 42 फीसदी वोटर हैं। आपने जो आज बात कही है, इसका जवाब 5 फरवरी को मिलेगा।

केजरीवाल ने लगाए थे फर्जी वोट बनवाने के आरोप

आप के मुखिया और पूर्व सीएम केजरीवाल ने गुरुवार को चुनाव आयोग से जाकर शिकायत की। उन्होंने आरोप लगाए कि वोटर्स को कई तरह से प्रभावित किया जा रहा है। यूपी-बिहार से लोगों को लाकर फर्जी वोट बनवाए जा रहे हैं। केजरीवाल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कल तक 13 हजार नए वोट बनाने के लिए आवेदन कहां से आ गए, पिछले 15 दिन में। जाहिर तौर पर यूपी-बिहार और आसपास के राज्यों से लोगों को लाकर फर्जी वोट बनवाए जा रहे हैं। इस बयान के बाद से बीजेपी आप पर हमलावर है।

ये भी पढ़ें:देश का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर बना गाजियाबाद, आखिर क्या हैं दिल्ली के हाल
ये भी पढ़ें:दिल्ली एयरपोर्ट पर कनाडा का तस्कर अरेस्ट, बरामद हुई मगरमच्छ के बच्चे की खोपड़ी
अगला लेखऐप पर पढ़ें