अस्थि विसर्जन के लिए जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत
Bulandsehar News - अहार क्षेत्र के अवंतिका देवी गंगा घाट पर अस्थि विसर्जन के लिए जा रहे दो युवकों को कार ने टक्कर मार दी। इस हादसे में विक्रम सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस...

अहार। अहार क्षेत्र स्थित अवंतिका देवी गंगा घाट पर अस्थि विसर्जन के लिए आर हे बाइक सवार दो युवकों को कार ने टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गांव पाली आनंदगढ़ निवासी विजय सिंह की माता धौला देवी का शुक्रवार को निधन हो गया था। उनकी अस्थि विसर्जन के लिए रविवार को विजय सिंह अपने चचेरे भाई विक्रम सिंह उम्र 50 वर्ष के साथ बाइक से अवंतिका देवी गंगा घाट आ रहे थे। बाइक विजय सिंह चला रहा था।
उसी समय अवंतिका देवी चौराहे के पास मंदिर मार्ग पर सामने से आ रही कार ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में विक्रम सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव पोस्टमार्टम को लिए भिजवाया। वहीं घायल को अस्पताल में भर्ती कराया।थाना प्रभारी अनुप्रताप सिंह ने बताया कि गाड़ी व चालक को कब्जे में ले लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।