Mirzapur Officials Ordered to Combat Adulterated Food and Drugs मिलावट खोरों और नकली दवाओं के विरूद्ध चलाएं विशेष अभियान: सभापति, Mirzapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsMirzapur Officials Ordered to Combat Adulterated Food and Drugs

मिलावट खोरों और नकली दवाओं के विरूद्ध चलाएं विशेष अभियान: सभापति

Mirzapur News - मिर्जापुर, संवाददाता। विधान परिषद की प्रवर समिति के सभापित राम गोपाल उर्फ गोपाल अंजान

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरMon, 19 May 2025 12:30 AM
share Share
Follow Us on
मिलावट खोरों और नकली दवाओं के विरूद्ध चलाएं विशेष अभियान: सभापति

मिर्जापुर, संवाददाता। विधान परिषद की प्रवर समिति के सभापित राम गोपाल उर्फ गोपाल अंजान ने रविवार को कहा कि मिलावटी खाद्य पदार्थों, दवाओं से किसी प्रकार का काई समझौता नहीं किया जाएगा। इसके लिए उन्होंने अधिकारियों से नमूनों की जांच में तेजी लाने के साथ ही जांच में दोषी पाए जाने वालों पर कार्रवाई के आदेश दिए हैं। विधान परिषद की प्रवर समिति के सभापति यह बातें रविवार को जिला पंचायत सभागार में विंध्याचल मंडल के तीनों जनपदों मिर्जापुर, भदोही और सोनभद्र के अधिकारियों संग समीक्षा बैठक में कहीं। बैठक में संबंधित अधिकारियों को उन्होंने निर्देश आदेश दिए कि जिला स्तरीय स्टीयरिंग कमेटी की नियमित बैठकें ली जाएं।

साथ ही अब तक इकट्ठे नमूनों की जांच में दोषी पाए गए प्रतिष्ठानों पर समयबद्ध कार्रवाई की जाए। मानक से विपरीत पाए गए खाद्य पदार्थों और दवाओं के मामलों में जुर्माना लगाकर लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया तेज करने के आदेश दिए गए। बैठक में समिति के सदस्य प्रताप नारायण द्विवेदी, मनोज कुमार नेम, जिले के प्रभारी डीएम विशाल कुमार, जिलाधिकारी सोनभद्र बीएन सिंह, भदोही के डीएम शैलेश कुमार, एसपी मिर्जापुर सोमेन बर्मा, एसपी सोनभद्र अशोक कुमार मीणा, एसपी भदोही अभिमन्यु मांगलिक, एडीएम शिवप्रताप शुक्ल, नगर मजिस्ट्रेट विनीत उपाध्याय सहित सभी संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।