BJP Leaders Celebrate Operation Sindoor Success with Tiranga Shourya Yatra चनपटिया में सेना के शौर्य के सम्मान में निकाली तिरंगा यात्रा, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsBJP Leaders Celebrate Operation Sindoor Success with Tiranga Shourya Yatra

चनपटिया में सेना के शौर्य के सम्मान में निकाली तिरंगा यात्रा

चनपटिया में भाजपा नेता प्रतीक एडवीन शर्मा के नेतृत्व में तिरंगा शौर्य यात्रा निकाली गई। यात्रा ने भारत को एकजुट होने का संदेश दिया और भारतीय सेना के शौर्य की सराहना की। नेता ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाMon, 19 May 2025 12:31 AM
share Share
Follow Us on
चनपटिया में सेना के शौर्य के सम्मान में निकाली तिरंगा यात्रा

चनपटिया, नगर संवाददाता। ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी के जश्न में भाजपा नेता प्रतीक एडवीन शर्मा के नेतृत्व में रविवार शाम तिरंगा शौर्य यात्रा निकाली गयी। यात्रा चनपटिया के एफसीआई खेल मैदान से नगर के छोटा चौक, आर्यसमाज मंदिर चौक, मेन रोड आदि का भ्रमण करते हुए बड़ा बस स्टैण्ड चौक स्थित गुलाब चंद्र गुप्त की प्रतिमा स्थल पहुंच संपन्न हुई। भाजपा नेता समेत सैकड़ों युवाओं ने कार्यकर्ताओं के साथ तिरंगा यात्रा निकालकर भारत को एकजुट होने का संदेश दिया। कार्यकर्ता वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारे लगा रहे थे। ऑपरेशर सिंदूर जिंदाबाद के भी नारे लगाए गए। तिरंगा यात्रा में भाजपा नेता प्रतीक एडवीन शर्मा के साथ विशाल कुमार सोनी, अभिनय कुमार सिंह, चंदन शर्मा, रोहित कुमार, सन्नी कुमार, प्रियांशु कुमार पटेल आदि शामिल थे।

लोगों ने भारतीय सेना के शौर्य, वैभव, पराक्रम को नमन किया। कहा कि आज भारत बदल गया है। आतंकिस्तान को धूल चटाने की ताकत यदि किसी देश में है तो वह भारत में है। प्रतीक एडवीन शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृढ़ संकल्प का परिणाम ऑपरेशन सिंदूर की सफलता है। भारतीय सेना ने पाकिस्तान के हमले को न केवल नाकाम किया, बल्कि पाकिस्तान के अंदर जाकर आतंकिस्तान को मिट्टी में मिला दिया। अब तक के सबसे बड़े ऑपरेशन में सबसे ज्यादा आतंकी मार गिराए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।