ट्रांसफार्मर में लगी आग, 250 से अधिक गांवों मे पसरा अंधेरा
Farrukhabad-kannauj News - शमसाबाद में पंजाब चौराहे पर लगे 250 केवीए ट्रांसफार्मर में अचानक फाल्ट आ गया, जिसके बाद आग लग गई। इससे मोहल्ला चौखंडा और आसपास के 250 से अधिक गांवों में रातभर बिजली गुल रही। लोगों को गर्मी में भारी...

शमसाबाद, संवाददाता। नगर पंचायत के ढाईघाट मार्ग के पंजाब चौराहे पर रखे 250 केवीए के ट्रांसफार्मर मे बीती रात लगभग 11 बजे अचानक फाल्ट आ गया। फाल्ट आने के कुछ ही देर बाद ट्रांसफार्मर में आग लग गयी और ट्रासफार्मर धू-धू कर जलने लगा। ट्रांसफार्मर जलता देख आस पास के कई लोगों की भीड़ लग गयी। उपस्थित लोगो ने बिजली उपकेंद्र को सूचना दी। जिस पर बिजली उपकेंद्र की ओर से बिजली लाइन को बंद किया गया। ट्रांसफार्मर में आग लगने से मोहल्ला चौखंडा, ब्लाक मार्ग, दलमीर खां सहित लगभग ढाई सैकड़ा से अधिक गांवों में अंधेरा पसर गया। रात करीब 11 बजे आग लगने से इस गर्मी में लोग व्याकुल हो गये।
कुछ देर चलने के बाद लोगों के इनवर्टर भी बंद होन् गये। पूरी रात बिजली न आने से लोगो को इस भीषण गर्मी में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सुबह जब लाइट नही आयी तो गांव के लोगोंं ने फिर बिजली उपकेंद्र पर फोन करके बिजली सही करने के लिए कहा। इस पर रविवार सुबह पंजाब चौराहे पर बिजली कर्मियों की टीम पहुंची और ट्रांसफार्मर की केबिलों को सही करने का काम किया गया। बिजली कर्मियों ने सुबह 10:30 बजे बिजली को सुचारू पूर्वक चालू कर पाया । लगभग 12 घंटे बिजली बंद रहने से गर्मी में लोगो की हालत खराब हो गयी। सुबह बिजली आने के बाद पर लोंगों ने राहत की सांस ली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।