Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Canadian smuggler arrested at Delhi airport, skull of baby crocodile recovered

दिल्ली एयरपोर्ट पर कनाडा का तस्कर अरेस्ट, बरामद हुई मगरमच्छ के बच्चे की खोपड़ी

  • दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक कनाडाई नागरिक को सिक्योरिटी टीम ने हिरासत में ले लिया। उसके पास से बरामद हुई सामग्री को देखकर एयरपोर्ट पर मौजूद अधिकारी हैरान रह गए।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 9 Jan 2025 03:34 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली एयरपोर्ट पर कनाडा का तस्कर अरेस्ट, बरामद हुई मगरमच्छ के बच्चे की खोपड़ी

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक कनाडाई नागरिक को सिक्योरिटी टीम ने हिरासत में ले लिया। उसके पास से संदिग्ध सामग्री बरामद हुई। इसे देखकर एयरपोर्ट पर मौजूद अधिकारी हैरान रह गए। आरोपी को सामान सहित गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने बताया कि कनाडाई नागरिक के पास मगरमच्छ की खोपड़ी बरामद हुई थी।

आरोपी कनाडा के टोरंटो जाने वाली एयर कनाडा की उड़ान में सवार होने के लिए चेक-इन कर रहा था। मगर अधिकारियों को उसपर शक हुआ तो आईजीआई के टर्मिनल 3 पर उसके सामान की गहन जांच की गई। जांच में उसके पास मगरमच्छ का सिर बरामद हुआ, जिसे देखकर अधिकारी हैरत में पड़ गए।

ये भी पढ़ें:जहां काम करता था, वहीं की चोरी; यूट्यूब पर फेमस होने के लिए उड़ाए 10 लाख, अरेस्ट

अधिकारियों ने बताया कि आरोपी यात्री ने बैग में 777 ग्राम वजनी मगरमच्छ का सिर क्रीम रंग के कपड़े में लपेटकर रखा हुआ था। दिल्ली के वन विभाग की एक टीम द्वारा इसकी प्रारंभिक जांच की गई। इसमें पुष्टि हुई कि यह सिर मगरमच्छ के बच्चे का है। हालांकि शुरूआती जांच में मगरमच्छ की नस्ल की पुष्टि नहीं हुई थी। इसलिए खोपड़ी की आगे की जांच के लिए देहरादून के भारतीय वन्यजीव संस्थान भेज दिया गया है।

बरामदगी के बाद आरोपी के खिलाफ कस्टम एक्ट की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। इससे पहले सितंबर 2023 में चेन्नई एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने थाई एयरलाइंस के जरिए बैंकॉक से चेन्नई आए एक यात्री से 15 बेबी अजगर और एक दुर्लभ गिलहरी समेत 16 विदेशी जानवर जब्त किए थे।

35 वर्षीय यात्री दो सूटकेस लेकर जा रहा था। कस्टम अधिकारियों ने बैग खोले और उसमें बॉल पाइथन परिवार के 15 बेवी अजगर और अफ्रीकी महाद्वीप की एक दुर्लभ गिलहरी पाई गई थी। बरामदगी के बाद, आरोपी को कस्टम अधिकारियों ने गिरफ्तार कर लिया था।

ये भी पढ़ें:बेरहम पड़ोसी ने नादान परिंदों पर उतारा गुस्सा, कबूतरों की मरोड़ी गर्दन,28 की मौत
ये भी पढ़ें:केजरीवाल की सीट पर क्या है AAP की चिंता, CEC से आतिशी ने फिर मांगा टाइम
अगला लेखऐप पर पढ़ें