एसएसपी ने पुलिस बल के साथ संवेदनशील स्थानों पर किया पैदल मार्च
Bulandsehar News - बुलंदशहर में एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने संवेदनशील क्षेत्रों में भारी पुलिस बल के साथ पैदल मार्च किया। उन्होंने लोगों से शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की और अफवाह फैलाने वालों की सूचना देने...

बुलंदशहर। एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने नगर क्षेत्र में भारी पुलिस बल के साथ संवेदनशील स्थानों पर पैदल मार्च किया। इस दौरान लोगों से संपर्क कर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने और कोई भी सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस को देने की अपील की गई। रविवार दोपहर एक बजे से एसएसपी दिनेश कुमार सिंह के नेतृत्व में खुर्जा गेट पुलिस चौकी क्षेत्र में खुर्जा गेट से नरसलघाट, ऊपरकोट आदि क्षेत्रों में भारी पुलिस बल के साथ पैदल मार्च किया। एसएसपी एवं अन्य अधिकारियों द्वारा आम लोगों से अनुरोध किया गया कि शांति एवं कानून व्यवस्था, सांप्रदायिक सौहार्द बनाये रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।
असामाजिक तत्वों तथा किसी भी प्रकार की अफवाह व उन्माद फैलाने वालों के बारे में तत्काल 112 नम्बर अथवा संबंधित थाना प्रभारी को सूचित करें। एसएसपी ने बताया कि शांति एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत आम जनमानस में सुरक्षा के भाव को सदृढ़ करने के लिए थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में पुलिस-फोर्स के साथ पैदल मार्च किया गया है। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर शंकर प्रसाद, सहायक पुलिस अधीक्षक नगर ऋजुल व प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह राठौर आदि उपस्थित रहें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।