Lakhimpur Weather Update Relief from Heat with Cloudy Skies and Humidity बदली से धूप का असर कम पर उमस ने किया बेहाल, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsLakhimpur Weather Update Relief from Heat with Cloudy Skies and Humidity

बदली से धूप का असर कम पर उमस ने किया बेहाल

Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर में रविवार को मौसम में बदलाव आया। शनिवार की तेज धूप के बाद, रविवार को बादल छाए रहे और हवा चलने से गर्मी में राहत मिली। अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहा। हालांकि, उमस बनी रही और कुछ...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीMon, 19 May 2025 12:31 AM
share Share
Follow Us on
बदली से धूप का असर कम पर उमस ने किया बेहाल

लखीमपुर। जिले में रविवार को मौसम का मिज़ाज पूरी तरह बदला हुआ नजर आया। जहां शनिवार को तेज धूप और चिलचिलाती गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया था, वहीं रविवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे। हवाएं चलने से गर्मी से कुछ राहत मिली पर उमस बरकरार रही। मौसम के जानकार बताते हैं कि आने वाले दिनों में तेज धूप के साथ गर्मी बढ़ेगी। रविवार को जिले का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री रहा। शनिवार को यह आंकड़ा 38 डिग्री के पार चला गया था, ऐसे में तापमान में कमी आने से आमजन को राहत का अहसास हुआ।

हालांकि दिन के समय कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी के बाद मौसम में हल्की उमस भी महसूस की गई, जिसने लोगों को कुछ देर के लिए परेशान किया। सुबह के समय हवाएं चलने और बादलों के कारण मौसम सुखद रहा। दिन में कई बार हल्की बूंदाबांदी हुई। दिन भर बादल छाए रहे इससे धूप का असर कम रहा। घरों के अन्दर उमस बरकरार रही। मौसम के जानकारों की माने तो अगले कुछ दिनों तक हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है। हालांकि 20 मई के बाद तापमान में फिर से इजाफा हो सकता है। इससे गर्मी दोबारा अपना असर दिखा सकती है। इधर चिकित्सकों ने बदलते मौसम को लेकर विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।