Sanjay Raut Claims ED Arrest Linked to Stopping BJP in 2019 Maharashtra Elections भाजपा को रोकने के कारण ईडी ने मुझे गिरफ्तार किया था: राउत, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsSanjay Raut Claims ED Arrest Linked to Stopping BJP in 2019 Maharashtra Elections

भाजपा को रोकने के कारण ईडी ने मुझे गिरफ्तार किया था: राउत

शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत ने कहा कि उनकी 2019 में भाजपा को सत्ता में आने से रोकने के कारण ईडी ने उन्हें धन शोधन के मामले में गिरफ्तार किया। उन्होंने अपनी पुस्तक 'नरकतला स्वर्ग' में यह भी बताया कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 19 May 2025 12:31 AM
share Share
Follow Us on
भाजपा को रोकने के कारण ईडी ने मुझे गिरफ्तार किया था: राउत

मुंबई, एजेंसी। शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत ने दावा किया कि ईडी द्वारा धन शोधन के मामले में उन्हें गिरफ्तार किए जाने के पीछे मुख्य कारण यह था कि उन्होंने 2019 में महाराष्ट्र में भाजपा को सत्ता में आने से रोका था। राउत ने अपनी पुस्तक ‘नरकतला स्वर्ग (नरक में स्वर्ग) में यह भी दावा किया कि उनके खिलाफ कार्रवाई इसलिए की गई क्योंकि वह उस वर्ष सत्ता में आई उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महाविकास अघाडी (एमवीए) सरकार की सुरक्षा दीवार थे। यह पुस्तक राउत के जेल में बिताए अनुभवों के बारे में है, जब ईडी ने 2022 में उन्हें ठाकरे सरकार के गिरने के तुरंत बाद कथित धन शोधन के मामले में गिरफ्तार किया था।

हालांकि बाद में राउत को जमानत मिल गई थी। राउत ने कहा कि भाजपा इस बात से आहत थी कि उसे 105 सीट (2019 के विधानसभा चुनावों में 288 सदस्यीय विधानसभा में) जीतने के बावजूद विपक्ष में बैठना पड़ा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।