Himanta Says Gaurav Gogoi visited Pakistan on ISI Invitation Worked Closely with Establishment ISI के बुलावे पर पाकिस्तान गए थे कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई, असम CM हिमंत का दावा, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsHimanta Says Gaurav Gogoi visited Pakistan on ISI Invitation Worked Closely with Establishment

ISI के बुलावे पर पाकिस्तान गए थे कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई, असम CM हिमंत का दावा

हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि गौरव गोगोई आईएसआई के निमंत्रण पर पाकिस्तान गए थे। मैं पहली बार यह कह रहा हूं। हमारे पास इसके दस्तावेज हैं। वह पर्यटन के उद्देश्य से नहीं गए थे।

Madan Tiwari पीटीआई, गुवाहाटीSun, 18 May 2025 10:12 PM
share Share
Follow Us on
ISI के बुलावे पर पाकिस्तान गए थे कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई, असम CM हिमंत का दावा

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने रविवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने पाकिस्तान की जासूसी एजेंसी आईएसआई के निमंत्रण पर पाकिस्तान का दौरा किया और उन्होंने पड़ोसी देश के प्रतिष्ठान के साथ मिलकर काम किया। वह वहां ट्रेनिंग लेने के लिए गए हुए थे। एक आधिकारिक समारोह के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए सरमा ने कहा कि सरकार के पास इस दावे का समर्थन करने के लिए दस्तावेजी सबूत हैं और उचित सत्यापन के बाद हर सबूत 10 सितंबर तक जनता के सामने पेश किया जाएगा।''

उन्होंने कहा, ''गौरव गोगोई आईएसआई के निमंत्रण पर पाकिस्तान गए थे। मैं पहली बार यह कह रहा हूं। हमारे पास इसके दस्तावेज हैं। वह पर्यटन के उद्देश्य से नहीं गए थे। वह निश्चित रूप से प्रशिक्षण लेने के लिए वहां गए थे।'' सरमा ने कहा कि लोकसभा में कांग्रेस के डिप्टी लीडर पाकिस्तान सरकार के सीधे निमंत्रण पर वहां गए थे और यह खतरनाक था। वह पाकिस्तान की इस्टैब्लिशमेंट के साथ मिलकर काम कर रहे थे। गृह विभाग कब निमंत्रण भेजता है? यह केवल प्रशिक्षण देने के लिए होता है।"

'पाक के गृह विभाग के बुलावे पर गए थे गोगोई'

सरमा ने कहा, "विदेश मामलों (विभाग) या किसी विश्वविद्यालय से निमंत्रण पूरी तरह से अलग बात है। यह विदेश मामलों या सांस्कृतिक विभागों से नहीं था। वह पाकिस्तान के गृह विभाग के सीधे निमंत्रण पर वहां गए थे।" मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि यहां की सरकार के पास गोगोई की हरकतों के सबूत हैं और इससे बचने का कोई रास्ता नहीं है। उन्होंने कहा, "उनके सभी रास्ते बंद हो चुके हैं। हमने सबूत देखे हैं। हमें केवल कागजात प्राप्त करने के लिए सितंबर तक का समय चाहिए। हमें एक नोटिस जमा करना है और फिर दूतावास हमें दस्तावेज उपलब्ध कराएगा। 10 सितंबर अंतिम तारीख है और कृपया उस समय तक इस बारे में फिर से न पूछें।"