Hindi Newsएनसीआर न्यूज़arvind kejriwal says big scam on new delhi seat

यूपी-बिहार से ला रहे लोग, नई दिल्ली सीट पर बहुत बड़ा स्कैम: अरविंद केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग से कहा कि नई दिल्ली सीट पर बहुत बड़ा फ्रॉर्ड चल रहा है। 13 हजार नए वोट बनने के लिए आवेदन कहां से आ गए, पिछले 15 दिन में। यूपी और बिहार से लोगों को लाकर फर्जी वोट बनवा रहे हैं।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 9 Jan 2025 04:46 PM
share Share
Follow Us on

आम आदमी पार्टी (आप) के मुखिया और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को चुनाव आयोग जाकर अपने खिलाफ लड़ रहे भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा की शिकायत की। दिल्ली मुख्यमंत्री आतिशी और पंजाब के सीएम भगवंत मान के साथ मुख्य चुनाव आयुक्त से मिले केजरीवाल ने कहा कि उनकी सीट पर बहुत बड़ा स्कैम चल रहा है। प्रवेश वर्मा पर आरोपों की बौछार करते हुए केजरीवाल ने मांग की कि प्रवेश वर्मा को चुनाव लड़ने से रोक दिया जाए। 'आप' के मुखिया ने कहा कि कई तरह से वोटर्स को प्रभावित किया जा रहा है और यूपी-बिहार से लोगों को लाकर फर्जी वोट बनवाए जा रहे हैं।

अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग के दफ्तर के बाहर मीडिया से बातचीत में कहा, ‘नई दिल्ली सीट पर 22 दिन में साढ़े पांच वोट कटाने के आवेदन आ गए हैं। जिन 89 लोगों के नाम से वोट काटने के आवेदन लगाए गए उनमें से सामने आए 18 लोगों ने कह दिया कि उन्होंने आवेदन नहीं किया है। इसका मतलब है कि बहुत बड़े स्केल पर स्कैम चल रहा है, फ्रॉड चल रहा है। कल तक 13 हजार नए वोट बनाने के लिए आवेदन कहां से आ गए, पिछले 15 दिन में। जाहिर तौर पर यूपी-बिहार, आसपास के राज्यों से लोगों को लाकर फर्जी वोट बनवाए जा रहे हैं। साढ़े 18 पर्सेंट वोट यदि इधर से उधर कर दी जाएंगी तो फिर चुनाव थोड़ी है, नाटक है, तमाशा है।’

ये भी पढ़ें:केजरीवाल के पक्के वोटर्स को तोड़ेगी BJP! शाह ने संभाला मोर्चा; 20 सीटों का सवाल

प्रवेश वर्मा को चुनाव लड़ने से रोका जाए: केजरीवाल

केजरीवाल ने आगे कहा, 'नई दिल्ली सीट पर प्रवेश वर्मा खुलेआम जॉब कैंप लगा रहे हैं, खुले आम पैसे बांट रहे हैं, चश्मे बांटे जा रहे हैं। 15 जनवरी को उन्होंने ऐलान किया है कि जॉब फेयर लगाएंगे। यह चुनाव आयोग के नियमों के मुताबिक भ्रष्ट आचरण है। प्रवेश वर्मा को चुनाव लड़ने से रोकना चाहिए। प्रवेश वर्मा के घर पर रेड की जानी चाहिए ताकि पता चले कि उसके घर में कितना पैसा है। वह ट्वीट करके कह रहा है, जैसे फिल्मों में कोई पुलिसवाला किसी को पकड़ लेता है तो वह कहता है कि पता है मेरा बाप कौन है, प्रवेश वर्मा खुलेआम कह रहा है कि मैं पैसे भी बाटूंगा, जॉब कार्ड भी दूंगा, मैं नहीं मानता किसी को। स्थानीय चुनाव बीजेपी के सामने सरेंडर कर दिया है और उनकी मदद कर रहे हैं। हमें खुशी है कि चुनाव आयोग ने कहा है कि इन चीजों को नहीं होने दिया जाएगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी।' केजरीवाल ने मांग की कि लोकल डीईओ, एईआरओ को सस्पेंड किया जाए।

ये भी पढ़ें:जाट आरक्षण पर प्रवेश वर्मा का जवाब, कहा- केजरीवाल की वजह से ही नहीं मिला
ये भी पढ़ें:दिल्ली में दो सीटों से लड़ने की अटकलों पर अरविंद केजरीवाल ने तोड़ी चुप्पी
अगला लेखऐप पर पढ़ें