Hindi Newsएनसीआर न्यूज़I will die and killed but will never do this; why Dalit minister of AAP government say this

मर जाऊंगा, कट जाऊंगा लेकिन कभी ऐसा नहीं करूंगा; AAP सरकार के दलित मंत्री ने क्यों कहा ऐसा

  • AAP प्रत्याशी अहलावत ने जिस मोबाइल नंबर से उन्हें 15 करोड़ रुपए का ऑफर आने का दावा किया, उसके अंक 9971862555 हैं, साथ ही उसमें जो प्रोफाइल फोटो लगी है, उस पर भाजपा को वोट देने की अपील की गई है।

Sourabh Jain लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 6 Feb 2025 10:16 PM
share Share
Follow Us on
मर जाऊंगा, कट जाऊंगा लेकिन कभी ऐसा नहीं करूंगा; AAP सरकार के दलित मंत्री ने क्यों कहा ऐसा

दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए हुए मतदान के बाद चुनाव नतीजे आने में अभी वक्त है, लेकिन राजनीतिक दलों ने अभी से एक-दूसरे पर खरीद-फरोख्त करने का आरोप लगाना शुरू कर दिया है। आम आदमी पार्टी ने गुरुवार को भाजपा पर AAP उम्मीदवारों को खरीदने के लिए करोड़ों रुपए की पेशकश देने का आरोप लगाया।

इसी सिलसिले में दिल्ली की सुल्तानपुर-माजरा सीट से पार्टी प्रत्याशी मुकेश अहलावत ने उन्हें 15 करोड़ रुपए का ऑफर मिलने का दावा करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि मैं मर जाऊंगा, कट जाऊंगा लेकिन कभी अरविंद केजरीवाल जी को नहीं छोड़ूंगा।

'AAP छोड़ के आ जाओ, 15 करोड़ देंगे'

वर्तमान AAP सरकार में कैबिनेट मंत्री अहलावत ने गुरुवार की रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस बारे में एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'मैं मर जाऊंगा, कट जाऊंगा लेकिन कभी अरविंद केजरीवाल जी का साथ नहीं छोडूंगा।'

एक मोबाइल नंबर का फोटो शेयर करते हुए अहलावत ने लिखा कि 'मुझे इस नंबर से फोन आया था। उसने बोला कि उनकी सरकार बन रही है, मंत्री बना देंगे और 15 करोड़ भी देंगे। AAP छोड़ के आ जाओ।'

आगे AAP प्रत्याशी ने लिखा, 'मैं इनको कहना चाहता हूं कि जो इज़्ज़त केजरीवाल जी ने और AAP पार्टी ने मुझे दी है, मैं मरते दम तक अपनी पार्टी को नहीं छोड़ूंगा।'

अहलावत ने शेयर किया फोन करने वाले का नंबर

AAP प्रत्याशी अहलावत ने जिस शख्स से 15 करोड़ रुपए का ऑफर आने का दावा किया, उसके मोबाइल नंबर का फोटो भी उन्होंने शेयर किया, जिसके अनुसार उन्हें 9971862555 से फोन आया था। इस नंबर की जो प्रोफाइल फोटो लगी है, उस पर भाजपा को वोट देने की अपील की गई है।

आतिशी ने एग्जिट पोल्स को AAP विधायक तोड़ने की साजिश बताया

अपनी सरकार के मंत्री की इसी पोस्ट को शेयर करते हुए मुख्यमंत्री आतिशी ने लिखा, 'अगर गाली गलौज पार्टी की 50 से ज़्यादा सीटें आ रही हैं, तो यह हमारे प्रत्याशियों को संपर्क कर के तोड़ने की कोशिश क्यों कर रहे हैं? यह दिखा रहा है कि एक्ज़िट पोल एक साज़िश हैं आम आदमी पार्टी के विधायक तोड़ने की!'

बता दें कि सुल्तानपुर माजरा सीट से वर्तमान विधायक मुकेश अहलावत मुख्यमंत्री आतिशी के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं, उनके पास एससी-एसटी, भूमि एवं भवन, श्रम, रोजगार मंत्रालय है। उन्हें पिछले साल समाज कल्याण मंत्री राज कुमार आनंद द्वारा इस्तीफा देने के बाद खाली मंत्री पद पर जगह दी गई थी।

ये भी पढ़ें:अगर इनकी 55 से ज्यादा सीटें आ रहीं तो ऐसा क्यों कर रहे; भाजपा पर भड़के केजरीवाल
ये भी पढ़ें:ऐसा तो देश ने कभी नहीं देखा होगा; प्रवेश वर्मा ने बताया किन कारणों से हारेंगे AK
ये भी पढ़ें:ये तो हद हो गई...; नई दिल्ली सीट में क्या हुआ कि भड़क उठे अरविंद केजरीवाल

पिछले विधानसभा चुनाव में मुकेश अहलावत सुल्तानपुर माजरा से पहली बार विधायक बने थे। 2020 के चुनाव में उन्होंने यह सीट 48,000 से अधिक मतों के अंतर से जीती थी। इस बार के विधानसभा चुनाव में भी वे दोबारा इस सीट से AAP प्रत्याशी के रूप में खड़े हुए हैं। उनके सामने भाजपा के करम सिंह कर्मा और कांग्रेस के जय किशन खड़े हुए हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें