Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Arvind Kejriwal furious at BJP, accuses them of calling AAP candidates

अगर इनकी 55 से ज्यादा सीटें आ रहीं तो ऐसा क्यों कर रहे; भाजपा पर फिर भड़के केजरीवाल

  • दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर 699 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला करने के लिए पांच फरवरी को मतदान हुआ था। जिसके नतीजे शनिवार 8 फरवरी को आएंगे।

Sourabh Jain लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 6 Feb 2025 09:10 PM
share Share
Follow Us on
अगर इनकी 55 से ज्यादा सीटें आ रहीं तो ऐसा क्यों कर रहे; भाजपा पर फिर भड़के केजरीवाल

दिल्ली की 70 सीटों पर हुए मतदान के एक दिन बाद पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर एक बड़ा आरोप लगाया। उनका कहना है कि भारतीय जनता पार्टी दिल्ली चुनाव में खड़े हुए उनकी पार्टी के उम्मीदवरों को फोन करके करोड़ों रुपए का लालच दे रही है। साथ ही दिल्ली चुनाव के बाद आए सारे एग्जिट पोल्स को उन्होंने फर्जी बताते हुए कहा कि अगर उनकी 55 सीटें आ रही हैं तो हमारे प्रत्याशियों को फोन क्यों आ रहे हैं।

AAP सुप्रीमो केजरीवाल ने इस बारे में गुरुवार की रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट करते हुए लिखा, 'कुछ एजेंसीज दिखा रही हैं कि गाली गलौज पार्टी की 55 से ज़्यादा सीट आ रही हैं। पिछले दो घंटे में हमारे 16 उम्मीदवारों के पास फ़ोन आ गए हैं कि AAP छोड़ कर उनकी पार्टी में आ जाओ, मंत्री बना देंगे और हरेक को 15-15 करोड़ देंगे।'

केजरीवाल ने आगे लिखा, 'अगर इनकी पार्टी की 55 से ज़्यादा सीटें आ रहीं हैं तो हमारे उम्मीदवारों को फ़ोन करने की क्या ज़रूरत है? ज़ाहिर तौर पर ये फ़र्ज़ी सर्वे करवाए ही इसलिए गए हैं ताकि माहौल बनाकर कुछ उम्मीदवारों को तोड़ा जा सके। पर गाली गलौज वालों, हमारा एक भी आदमी नहीं टूटेगा।'

केजरीवाल के इसी ट्वीट को शेयर करते हुए पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने लिखा, ‘गाली-गलौज पार्टी हताशा में ख़रीद फ़रोख़्त की राजनीति पर उतर आई है। ये दिल्ली है यहाँ दाल नही गलेगी।’

इससे पहले दिन में संजय सिंह ने भी भाजपा पर आरोप लगाया था कि वह बुधवार (5 फरवरी) को हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने से पहले AAP के सात उम्मीदवारों को पैसों का लालच देकर पार्टी बदलने के लिए उकसा रही है।

ये भी पढ़ें:दिल्ली के लिए आए दो और Exit Polls, टुडेज चाणक्य और एक्सिस ने किसको जिताया?
ये भी पढ़ें:दिल्ली: डिजिटल अरेस्ट गैंग का खुलासा, ठगी की रकम को क्रिप्टो में बदल करते थे खेल
ये भी पढ़ें:हिंदू शरणार्थियों की उंगली पर लगी भारतीय होने की स्याही,छलके आंसू

संजय सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भाजपा ने AAP के सात विधायकों को फोन किया (जिन्होंने यह चुनाव भी लड़ा है) तथा उनमें से प्रत्येक को भाजपा में शामिल होने के लिए 15 करोड़ रुपए देने की पेशकश की। (भाषा इनपुट के साथ)

अगला लेखऐप पर पढ़ें