Hindi Newsएनसीआर न्यूज़arvind kejriwal on new delhi seat complaint by aap

ये तो हद हो गई...; नई दिल्ली सीट में क्या हुआ कि भड़क उठे अरविंद केजरीवाल

दिल्ली में विधानसभा चुनाव 2025 के लिए बुधवार को सभी 70 सीटों पर एक साथ वोट डाले गए। सभी जगह शांतिपूर्वक मतदान चला। हालांकि, आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी ने कुछ सीटों पर अव्यवस्था और गड़बड़ी के आरोप भी लगाए।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 5 Feb 2025 03:31 PM
share Share
Follow Us on
ये तो हद हो गई...; नई दिल्ली सीट में क्या हुआ कि भड़क उठे अरविंद केजरीवाल

दिल्ली में विधानसभा चुनाव 2025 के लिए बुधवार को सभी 70 सीटों पर एक साथ वोट डाले गए। सभी जगह शांतिपूर्वक मतदान चला। हालांकि, आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी ने कुछ सीटों पर अव्यवस्था और गड़बड़ी के आरोप भी लगाए। नई दिल्ली सीट को लेकर भी आम आदमी पार्टी ने कई शिकायतें कीं। रिलीवर को अंदर नहीं जाने देने के आरोप को लेकर इस सीट से लड़ रहे अरविंद केजरीवाल भी भड़क उठे। उन्होंने कहा कि मानवाधिकारों का उल्लंघन है।

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने आरोप लगाया कि नई दिल्ली सीट से करीब आधे बूथों से उन्हें शिकायत मिल रही है कि पोलिंग एजेंट को बाहर नहीं आने दिया जा रहा है और रिलीवर को अंदर जाने नहीं दिया जा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी से शिकायत करने पहुंचे सांससद ने कहा, 'यदि पोलिंग एजेंट को बाहर नहीं आने दिया जाएगा तो कितना मतदान हुआ, कोई फर्जी वोटिंग तो नहीं हुई, ईवीएम ठीक चल रही है या नहीं यह अधिकृत तौर पर बाहर नहीं आ सकता है। मैंने जिला निर्वाचन अधिकारी से मांग की है कि रिलीवर को अंदर जाने दिया जाए।'

ये भी पढ़ें:LIVE: नई दिल्ली में वोटर्स को खींच रहा था AAP कार्यकर्ता, हिरासत में लिया गया

पिछले कुछ दिनों से चुनाव आयोग पर लगातार सवाल उठाते रहे अरविंद केजरीवाल रिलीवर के मुद्दे पर भड़क उठे। उन्होंने राघव चड्ढा का वीडियो शेयर करते हुए चुनाव आयोग को टैग किया और अपना आक्रोश जाहिर किया। उन्होंने कहा, 'ये तो हद हो गई। रिलीवर को कैसे अंदर नहीं जाने दोगे? अंदर वाले बूथ एजेंट को अगर टॉयलेट जाना है तो क्या उसे बंदी बनाकर रखोगे? उसकी जगह रिलीवर तो जाएगा। ये तो मानवाधिकारों का उल्लंघन है। आप बूथ एजेंट्स को बंदी बनाकर कैसे रख सकते हो?'

राघव चड्ढा ने यह भी आरोप लगाया कि उनके कई कार्यकर्ताओं को थानों में पकड़कर रखा गया है। उन्होंने कहा, 'दूसरी समस्या यह है कि हमारे कुछ मजबूत साथी है, उनमें से कई को सुबह से थाने में बिठा रखा है। शायद इस मंशा से किया होगा कि वो चार लोगों को मोबलाइज करके ना ला सकें। वो प्रभावशाली लोग हैं। शायद इस मंशा से किया होगा या फिर पता नहीं क्या मंशा है। निष्पक्ष चुनाव में इस तरह का हस्तक्षेप नहीं होना चाहिए। पुलिस किसी वोटर को बंधक नहीं बना सकती है। दिल्ली में कई जगहों से शिकायत आ रही है कि भाजपा और पुलिस की ओर से कई ऐसी चीजें की जा रही हैं जो वैध नहीं है।'

ये भी पढ़ें:दिल्ली में वोटिंग के बीच सीलमपुर में बुर्के को लेकर बवाल, BJP के विरोध पर हंगामा
ये भी पढ़ें:जब मनीष सिसोदिया के सामने लगे मोदी-मोदी के नारे, खड़े देखते रह गए AAP उम्मीदवार
अगला लेखऐप पर पढ़ें