Who will be the PM face from INDIA Alliance What does Congress think Mallikarjun Kharge clear his stand - India Hindi News INDIA गुट से कौन होगा पीएम फेस? क्या सोचती है कांग्रेस, मल्लिकार्जुन खरगे ने साफ किया रुख, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Who will be the PM face from INDIA Alliance What does Congress think Mallikarjun Kharge clear his stand - India Hindi News

INDIA गुट से कौन होगा पीएम फेस? क्या सोचती है कांग्रेस, मल्लिकार्जुन खरगे ने साफ किया रुख

मल्लिकार्जुन खरगे छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का प्रचार करने के लिए सुकमा जिले में पहुंचे थे। जहां उन्होंने इंडिया गुट के पीएम फेस को लेकर अपना बयान दिया।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, सुकमाWed, 1 Nov 2023 06:42 PM
share Share
Follow Us on
INDIA गुट से कौन होगा पीएम फेस? क्या सोचती है कांग्रेस, मल्लिकार्जुन खरगे ने साफ किया रुख

अगले साल लोकसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में सियासी पार्टियों ने अपनी-अपनी कमर कस ली है। एनडीए गठबंधन से लोहा लेने के लिए तमाम विपक्षी पार्टियों ने मिलकर I.N.D.I.A. गुट तैयार किया है। इस गुट में कांग्रेस पार्टी की अहम हिस्सेदारी है। ऐसे में यदि इंडिया गुट चुनाव जीतकर सत्ता में आता है, तो पीएम का चेहरा कौन होगा? इस सवाल को लेकर चर्चा जोरों पर है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने हाल ही में पीएम फेस को लेकर अपना रुख साफ किया है। न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए एक बयान में उन्होंने कहा, "जब हम सत्ता में चुनकर आएंगे उसके बाद सब बैठेंगे और फैसला करेंगे।"  

मल्लिकार्जुन खरगे छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का प्रचार करने के लिए सुकमा जिले में पहुंचे थे। चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद खरगे ने पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य में उनकी पार्टी कांग्रेस 75 सीटों से ज्यादा पर अपना कब्जा जमाएगी।

लोकसभा चुनाव से पहले इंडिया गुट की तमाम पार्टियां विधानसभा चुनाव को पहले एक ही बैनर तले लड़ना चाहती थीं। मगर सीटों के बंटवारे को लेकर अलग ही पेच सामने आया। मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने इंडिया गुट में अपनी सहयोगी पार्टियों से विधानसभा सीटों को शेयर करने से इनकार कर दिया। इसे देखते हुए समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव खासे नाराज हो गए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यूपी में सीटों के बंटवारे को लेकर सपा भी अपना रंग दिखाएगी। सपा सुप्रीमो का यह बयान साफ तौर पर लोकसभा चुनाव के लिए था। ऐसे जब विधानसभा चुनावों के लिए अपना मतभेद इंडिया गुट नहीं सुलझा पा रहा है, तो लोकसभा की लड़ाई काफी कठिन होने वाली है। 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।