कब हो सकेंगे एक साथ चुनाव? क्या जस्टिन ट्रूडो के विमान में लदा हुआ था कोकीन; पढ़ें देश-दुनिया की 5 बड़ी खबरें
कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो जी-20 समिट में शामिल होने के लिए जब भारत आए थे तो उनका प्लेन कोकीन से लदा हुआ था। जिस पर ट्रूडो के ऑफिस से प्रतिक्रिया आई है। पढ़ें देश दुनिया की 5 बड़ी खबरें...

कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो जी-20 समिट में शामिल होने के लिए जब भारत आए थे तो उनका प्लेन कोकीन से लदा हुआ था। जिस पर ट्रूडो के ऑफिस से प्रतिक्रिया आई है। संसद के विशेष सत्र में लोकसभा और राज्यसभा से पारित करवाया गया ऐतिहासिक महिला आरक्षण बिल अब कानून बन गया है। विधि आयोग मौजूदा विधानसभाओं का कार्यकाल बढ़ाकर या घटाकर 2029 से लोकसभा चुनाव के साथ सभी के चुनाव एक साथ कराने के फॉर्मूले पर काम कर रहा है। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का आगाज तो 5 अक्टूबर से होना है, लेकिन दुनिया भर में अभी से क्रिकेट का क्रेज सातवें आसमान पर पहुंच चुका है। 'डंकी' के साथ क्लैश के लिए क्यों तैयार हुई 'सालार'? पढ़ें देश-दुनिया की 5 बड़ी खबरें
जस्टिन ट्रूडो के विमान में लदा हुआ था कोकीन? क्या बोला कनाडा का PMO
कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो जी-20 समिट में शामिल होने के लिए जब भारत आए थे तो उनका प्लेन कोकीन से लदा हुआ था। पूर्व राजनयिक दीपक वोहरा ने पिछले दिनों ऐसा आरोप लगाया था और कई मीडिया रिपोर्ट्स में इसका जिक्र हुआ था। अब कनाडा के पीएमओ की ओर से इस पर प्रतिक्रिया आई है। जस्टिन ट्रूडो के दफ्तर ने ऐसी खबरों को खारिज किया है। कनाडा के पीएमओ ने कहा, 'यह पूरी तरह से गलत है और इस बात का उदाहरण है कि कैसे मीडिया रिपोर्टिंग के जरिए भ्रम फैलाया जा सकता है।
महिला आरक्षण बिल बना कानून, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिली मंजूरी
संसद के विशेष सत्र में लोकसभा और राज्यसभा से पारित करवाया गया ऐतिहासिक महिला आरक्षण बिल अब कानून बन गया है। शुक्रवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी इस बिल को हरी झंडी मिल गई, जिसके बाद भारत सरकार ने एक गजट अधिसूचना जारी की है। इस बिल के कानून की शक्ल लेने की वजह से विधानसभा और लोकसभा चुनावों में एक तिहाई सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित होंगी।
2029 से एक साथ होंगे चुनाव? इस फॉर्मूले पर काम कर रहा विधि आयोग
विधि आयोग मौजूदा विधानसभाओं का कार्यकाल बढ़ाकर या घटाकर 2029 से लोकसभा चुनाव के साथ सभी के चुनाव एक साथ कराने के फॉर्मूले पर काम कर रहा है। आयोग के सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। सरकार पहले ही लोकसभा, राज्य विधानसभाओं और स्थानीय निकायों के लिए एक साथ चुनाव कराने के वास्ते एक उच्च-स्तरीय समिति का गठन कर चुकी है, इसलिए विधि आयोग को राष्ट्रीय और राज्यों के लिए अपनी वर्तमान सिफारिश के साथ-साथ स्थानीय निकाय चुनावों को भी शामिल करने को कहा जा सकता है।
भारत में अपने पहले ही मैच में ये कैसे जूते पहनकर उतरे बाबर, मचा हंगामा
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का आगाज तो 5 अक्टूबर से होना है, लेकिन दुनिया भर में अभी से क्रिकेट का क्रेज सातवें आसमान पर पहुंच चुका है। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के वॉर्म-अप मैचों को भी लोग पूरी तल्लीनता से देख रहे हैं। आज से शुरू हुए वॉर्म-अप मैचों में पाकिस्तान वर्सेस न्यूजीलैंड मैच भी खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीता और पहले बैटिंग का फैसला लिया। यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। पाकिस्तान को अपने दोनों वॉर्म-अप मैच और फिर वर्ल्ड कप के दो शुरुआती मैच इसी मैदान पर खेलने हैं। भारत में क्रिकेट खेलने के लिए बाबर पहली बार आए हैं और उनके लिए यह वॉर्म-अप मैच भी बढ़िया रहा है अभी तक। इस दौरान बाबर के जूते काफी सुर्खियों में हैं।
SRK से पहले भी भिड़ चुके हैं सालार के डायरेक्टर प्रशांत, हुआ था ऐसा हाल
'डंकी' के साथ क्लैश के लिए क्यों तैयार हुई 'सालार'? आइए समझाते हैं। प्रभास की फिल्म 'सालार' का निर्देशन प्रशांत नील ने किया है। बता दें, प्रशांत नील वही डायरेक्टर हैं जिन्होंने 'केजीएफ: चैप्टर 1' और 'केजीएफ: चैप्टर 2' को डायरेक्ट किया था। प्रशांत नील का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड देखा जाए तो वह क्लैश में कभी नहीं हारे। इससे पहले भी उन्होंने शाहरुख खान से सीधी टक्कर ली थी और बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।