wfi suspension sanjay singh says we do not recognise it brij bhushan sharan singh - India Hindi News हम पैनल और निलंबन को नहीं मानते; ऐक्शन हुआ पर WFI में बृजभूषण खेमा अब भी दिखा रहा तेवर, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़wfi suspension sanjay singh says we do not recognise it brij bhushan sharan singh - India Hindi News

हम पैनल और निलंबन को नहीं मानते; ऐक्शन हुआ पर WFI में बृजभूषण खेमा अब भी दिखा रहा तेवर

निलंबित WFI के अध्यक्ष संजय सिंह का कहना है,, 'हमने मंत्रालय को स्पष्टीकरण भेजा था कि हमने नियमों का उल्लंघन नहीं किया है। हम अभी भी जवाब का इंतजार कर रहे हैं। हम एक या दो दिन और इंतजार करेंगे।

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 2 Jan 2024 11:07 AM
share Share
Follow Us on
हम पैनल और निलंबन को नहीं मानते; ऐक्शन हुआ पर WFI में बृजभूषण खेमा अब भी दिखा रहा तेवर

भारतीय कुश्ती महासंघ को लेकर जारी विवाद फिलहाल थमता नजर नहीं आ र रहा है। अब निलंबित हो चुके महासंघ के अध्यक्ष संजय सिंह ने साफ कर दिया है कि वह केंद्र सरकार की तरफ से गठित समिति और निलंबन को नहीं मानते हैं। इतना ही नहीं उन्होंने खुद ही नेशनल चैम्पियनशिप आयोजित करने का दावा कर दिया है। खबर है कि इसे लेकर बैठकों का दौर शुरू होने जा रहा है।

सिंह ने पीटीआई से कहा, 'हमारा चुनाव लोकतांत्रिक ढंग से हुआ है। निर्वाचन अधिकारी ने कागजों पर दस्तखत किए जिसे वे कैसे अनदेखा कर सकते है। हम इस तदर्थ समिति को नहीं मानते।' सिंह WFI के पूर्व अध्यक्ष और विवादों में घिरे सांसद बृजभूषण शरण सिंह के काफी करीबी मान जाते हैं। सिंह के चुनाव जीतते ही पहलवानों ने फिर विरोध दर्ज कराया था।

यह पूछने पर कि राष्ट्रीय चैम्पियनशिप कैसे होगी, उन्होंने कहा, 'हम इस निलंबन को नहीं मानते। डब्ल्यूएफआई अच्छे से काम कर रही है। तदर्थ समिति राष्ट्रीय चैम्पियनशिप का आयोजन कैसे करेगी अगर हमारे प्रदेश संघ टीमें ही नहीं भेजेंगे। हम जल्दी ही अपनी राष्ट्रीय चैम्पियनशिप का आयोजन करेंगे। हम जल्दी ही कार्यकारी समिति की बैठक बुलायेंगे। इसका नोटिस एक या दो दिन में भेज दिया जाएगा।'

उन्होंने कहा, 'हमने मंत्रालय को स्पष्टीकरण भेजा था कि हमने नियमों का उल्लंघन नहीं किया है। हम अभी भी जवाब का इंतजार कर रहे हैं। हम एक या दो दिन और इंतजार करेंगे। अगर वे हमसे बातचीत नहीं करना चाहते, तो हमें भी उनकी बात सुनने में दिलचस्पी नहीं है। हमारा महासंघ इस निलंबन को नहीं मानता है।'

WFI के चुनाव के तीन दिन बाद ही मंत्रालय ने महासंघ को निलंबित कर दिया। सरकार के अनुरोध पर भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने तीन सदस्यीय पैनल का गठन किया जिसके अध्यक्ष भूपेंदर सिंह बाजवा होंगे। समिति के अन्य सदस्यों में पूर्व हॉकी खिलाड़ी एम एम सोमाया और पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी मंजूषा कंवर हैं। समिति ने सीनियर राष्ट्रीय चैम्पियनशिप दो से पांच फरवरी को जयपुर में कराने का ऐलान किया है।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।