Hindi Newsदेश न्यूज़sanjay raut statement on shiv sena symbol says act of political violence

'शिवसेना' सिंबल पर आयोग के कदम से संजय राउत भी तिलमिलाए, कहा- ये राजनीतिक हिंसा

संजय राउत ने शनिवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले गुट को असली शिवसेना के रूप में मान्यता देने के चुनाव आयोग (ईसी) के कदम की आलोचना की।

Gaurav Kala पीटीआई, मुंबईSat, 18 Feb 2023 08:35 AM
share Share

शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने शनिवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले गुट को असली शिवसेना के रूप में मान्यता देने के चुनाव आयोग (ईसी) के कदम की आलोचना की और उसके फैसले को राजनीतिक हिंसा का एक रूप करार दिया। उन्होंने यह भी कहा कि सभी राजनीतिक दलों को चुनाव आयोग से राजनीतिक दल की परिभाषा पूछने की जरूरत है।

उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका देते हुए चुनाव आयोग ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिंदे के नेतृत्व वाले समूह को 'शिवसेना' नाम और उसका चुनाव चिन्ह 'धनुष और तीर' आवंटित किया। यह पहली बार है कि ठाकरे परिवार ने उस पार्टी का नियंत्रण खो दिया है जिसकी स्थापना 1966 में बाल ठाकरे ने की थी।

संजय राउत ने महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले के कांकावली में पत्रकारों से बात करते हुए आरोप लगाया, "चुनाव आयोग का आदेश शिवसेना को खत्म करने के लिए राजनीतिक हिंसा का एक रूप है और यह डर और बदले की भावना से किया गया कृत्य है।"

उन्होंने शिवसेना का जिक्र करते हुए कहा कि एक पार्टी है जो 50 साल से अधिक पुरानी है और जिसके कुछ विधायक और सांसद दबाव में दलबदल कर गए हैं। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता ने भी चुनाव आयोग के फैसले को कानून, संविधान और लोगों की इच्छा का उल्लंघन बताया।

उन्होंने सरकार को नए सिरे से चुनाव कराने और लोगों से यह देखने के लिए जनादेश मांगने की चुनौती दी कि शिवसेना किसकी है। राउत ने कहा, "पार्टी और लोग उद्धव ठाकरे के साथ हैं और कानूनी लड़ाई जारी रहेगी।"

गौरतलब है कि एकनाथ शिंदे ने पिछले साल जून में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व के खिलाफ विद्रोह किया था और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ गठबंधन में सरकार बनाई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख