In a first perfume IED recovered from LeT terrorist in Jammu twin blast Case - India Hindi News पहली बार लश्कर आतंकी के पास से मिला 'परफ्यूम बम', सरकारी स्कूल में पढ़ाता था दहशतगर्द, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़In a first perfume IED recovered from LeT terrorist in Jammu twin blast Case - India Hindi News

पहली बार लश्कर आतंकी के पास से मिला 'परफ्यूम बम', सरकारी स्कूल में पढ़ाता था दहशतगर्द

जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने कहा कि लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकवादी को कई विस्फोटों में संलिप्तता के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, जम्मूThu, 2 Feb 2023 04:25 PM
share Share
Follow Us on
पहली बार लश्कर आतंकी के पास से मिला 'परफ्यूम बम', सरकारी स्कूल में पढ़ाता था दहशतगर्द

पहली बार जम्मू पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े एक आतंकवादी के पास से परफ्यूम इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) बरामद किया है। पुलिस ने कहा कि यह आतंकी 21 जनवरी को नरवाल में हुए डबल विस्फोटों में शामिल था। पुलिस ने आरिफ के रूप में पहचाने गए एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया है। आरिफ तीन साल से पाकिस्तानी आकाओं के संपर्क में था। नरवाल में पिछले महीने 20 मिनट के अंतराल में हुए डबल विस्फोटों में नौ लोग घायल हो गए थे। पुलिस ने कहा कि आतंकियों की मंशा ज्यादा से ज्यादा लोगों को मारने की थी।

जम्मू में कई विस्फोटों में शामिल आतंकवादी गिरफ्तार: डीजीपी दिलबाग सिंह

जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने कहा कि लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकवादी को कई विस्फोटों में संलिप्तता के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। यह आतंकवादी पहले एक सरकारी स्कूल का शिक्षक था। वह वैष्णो देवी तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस में हुए विस्फोट की घटना में भी कथित तौर पर शामिल था।

सिंह ने पत्रकारों को बताया कि जम्मू के नरवाल में हाल ही में हुए दोहरे विस्फोट की जांच के बाद रियासी जिले के निवासी आरिफ को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से एक आईईडी (संवर्धित विस्फोटक उपकरण) भी बरामद किया गया है, जिसे ईत्र (Perfume) की बोतल के अंदर लगाया गया था। जम्मू-कश्मीर पुलिस के प्रमुख ने कहा कि पहली बार केंद्र शासित प्रदेश में इस तरह का बम बरामद हुआ है।

सिंह ने बताया कि आरिफ कथित तौर पर अपने पाकिस्तानी आकाओं के इशारे पर काम कर रहा था और वैष्णो देवी तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस में विस्फोट में शामिल होने की बात उसने स्वीकार की है। इस विस्फोट में चार लोगों की मौत हो गई थी और 24 अन्य घायल हुए थे।

उन्होंने बताया कि उसने फरवरी 2022 में जम्मू के शास्त्रीनगर इलाके में एक आईईडी विस्फोट के अलावा 21 जनवरी को नरवाल में दोहरे विस्फोट में भी अपनी भूमिका स्वीकार की, जिसमें नौ लोग घायल हो गए थे। सिंह ने कहा, ‘‘ सभी आईईडी सीमा पार से भेजे गए थे।’’ उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।