Fatima Khan says UP CM Yogi gives wrong statements including Akhilesh doesnt want Azam Khan out of jail - India Hindi News आजम खान की पत्नी का योगी पर पलटवार, 'अखिलेश यादव को लेकर गलत बयान दे रहे हैं सीएम', India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Fatima Khan says UP CM Yogi gives wrong statements including Akhilesh doesnt want Azam Khan out of jail - India Hindi News

आजम खान की पत्नी का योगी पर पलटवार, 'अखिलेश यादव को लेकर गलत बयान दे रहे हैं सीएम'

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने सोमवार को दावा किया कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव नहीं चाहते हैं कि आजम खान जेल से बाहर आएं। समाचार एजेंसी एएनआई को दिए एक इंटरव्‍यू में उन्होंने...

Amit Kumar एएनआई, रामपुरMon, 14 Feb 2022 02:39 PM
share Share
Follow Us on
आजम खान की पत्नी का योगी पर पलटवार, 'अखिलेश यादव को लेकर गलत बयान दे रहे हैं सीएम'

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने सोमवार को दावा किया कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव नहीं चाहते हैं कि आजम खान जेल से बाहर आएं। समाचार एजेंसी एएनआई को दिए एक इंटरव्‍यू में उन्होंने कहा कि आजम अगर बाहर आए तो अखिलेश की कुर्सी खतरे में पड़ जाएगी। 

योगी आदित्यनाथ के इस बयान के कुछ ही घंटों बाद, आजम खान की पत्नी तंजीम फातिमा ने पलटवार करते हुए कहा कि वह हमेशा बहुत गलत बयान देते हैं। फातिमा ने एएनआई को बताया, "यह गलत है। सीएम योगी आदित्यनाथ बहुत सारे गलत बयान देते हैं। यह उनमें से एक है। उन्हें (आजम खान) राज्य में हमेशा उत्पीड़न का सामना करना पड़ता है।"

आजम खान की पत्नी ने अपने पति की जीत पर भरोसा जताया और कहा, ''वह यहां नहीं हैं लेकिन रामपुर की जनता उनके साथ है। वह पहले से ज्यादा वोटों से जीतेंगे।''

फातिमा का यह बयान तब आया है जब आदित्यनाथ ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि वह नहीं चाहते कि पूर्व मंत्री और पार्टी नेता आजम खान जेल से बाहर आएं क्योंकि इससे उनकी स्थिति को खतरा होगा। एएनआई के साथ एक विशेष इंटरव्यू में, आदित्यनाथ ने कहा, "अखिलेश भी नहीं चाहते कि आजम खान जेल से बाहर आएं क्योंकि उनकी (अखिलेश यादव की) स्थिति खतरे में पड़ जाएगी।"

हाल ही में हुई सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए अंतरिम जमानत की मांग करने वाले आजम खान को कोई राहत देने से इनकार कर दिया। खान अपने खिलाफ दर्ज कई मामलों को लेकर फरवरी 2020 से सीतापुर जेल में बंद है। 

वहीं यूपी चुनाव की बात करें तो राज्य में दूसरे चरण का मतदान जारी है। सात चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्क को आएंगे। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।