CT Ravi says BY Some questions regarding Vijayendra appointment troubling me - India Hindi News येदियुरप्पा के बेटे के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर हंगामा, सीटी रवि ने कहा- कुछ सवाल मुझे भी कर रहे परेशान, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़CT Ravi says BY Some questions regarding Vijayendra appointment troubling me - India Hindi News

येदियुरप्पा के बेटे के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर हंगामा, सीटी रवि ने कहा- कुछ सवाल मुझे भी कर रहे परेशान

पार्टी नेतृत्व से नाराज होने के बारे में पूछे जाने पर रवि ने कहा, 'मैंने विजयेंद्र को बधाई दे दी है। यह ताकत नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी है। यह जिम्मेदारी कोई मांग कर ली जाने वाली चीज नहीं है।'

Niteesh Kumar एजेंसी, बेंगलुरुSat, 11 Nov 2023 11:20 PM
share Share
Follow Us on
येदियुरप्पा के बेटे के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर हंगामा, सीटी रवि ने कहा- कुछ सवाल मुझे भी कर रहे परेशान

कर्नाटक में पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के बेटे बीवाई विजयेंद्र को प्रदेश इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किए जाने से राजनीति गरमा गई है। वंशवादी राजनीति को लेकर भाजपा आलोचना हो रही है। इस बीच पार्टी के सीनियर नेता सीटी रवि ने शनिवार को इससे संबंधित सवालों से बचने की कोशिश की और कहा कि उन्हें भी कुछ सवाल परेशान कर रहे हैं। भाजपा ने शुक्रवार को वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के छोटे बेटे विजयेंद्र को अपनी राज्य इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया था। विजयेंद्र इससे पहले पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष थे। विजयेंद्र 2023 में हुए कर्नाटक विधानसभा चुनाव में शिवमोगा जिले की शिकारीपुरा सीट से पहली बार विधायक चुने गए हैं।

इससे पहले, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव सीटी रवि और केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे के नामों की चर्चा चल रही थी। पार्टी नेतृत्व से नाराज होने के बारे में पूछे गए सवाल पर सीटी रवि ने कहा, 'मैंने विजयेंद्र को अपनी ओर से बधाई दे दी है। यह ताकत नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी है। यह जिम्मेदारी कोई मांग कर ली जाने वाली चीज नहीं है। मैं किसी पद का आकांक्षी नहीं हूं और पिछले ढाई दशकों में मैंने पार्टी से कोई पद नहीं मांगा है, लेकिन मुझे पार्टी की ओर से जो जिम्मेदारी दी गई है, उसे निभाया है। जब मैंने पद नहीं मांगा,तो परेशान या असंतुष्ट होने का सवाल ही नहीं उठता।'

विजयेंद्र की नियुक्ति पर वंशवाद की राजनीति का आरोप
रवि ने कहा कि पार्टी ने विजयेंद्र को संगठन को मजबूत करने और आगामी लोकसभा चुनाव और भविष्य के अन्य चुनावों में अच्छे नतीजे सुनिश्चित करने के लिए यह जिम्मेदारी दी है। उन्होंने कहा, 'मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं और हम सब इस दिशा में मिलकर काम करेंगे।' विजयेंद्र की नियुक्ति को वंशवाद की राजनीति के रूप में देखे जाने के सवाल पर रवि ने कहा, 'अगर मैं इस बारे में कुछ भी बोलूंगा तो इसका गलत अर्थ लगाए जाने की संभावना है। आप (मीडिया) मेरा पिछला वीडियो दिखाएंगे और आप इसे अलग-अलग चीजों से जोड़ सकते हैं। मैं इस स्थिति में इस पर टिप्पणी नहीं करना चाहता। यह सवालों के रूप में मुझे भी उसी तरह परेशान कर रहा है, जैसे आपको कर रहा है।'

गौरतलब है कि वंशवाद की राजनीति के खिलाफ रवि और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले कई बार बोल चुके हैं। रवि ने गूढ़ तरीके से कहा, 'कुछ सवाल हैं, जो मुझे भी परेशान कर रहे हैं, क्योंकि हम (बीजेपी में) एक खास ढांचे में विकसित हुए हैं। मैंने कभी भी पार्टी हित के खिलाफ नहीं सोचा है और ऐसा कभी नहीं करूंगा। अगर मैं कुछ कहूंगा तो यह आपके लिए बड़ी खबर बन जाएगी। जब जश्न चल रहा हो तो मैंने कभी भी भावनाओं को ठेस पहुंचाने की कोशिश नहीं की।'

सार्वजनिक रूप से चर्चा करना उचित नहीं: सीटी रवि
यह पूछे जाने पर कि क्या इस नियुक्ति के बाद अब भाजपा के पास वंशवाद की राजनीति के लिए कांग्रेस की आलोचना करने का नैतिक अधिकार है, तो इसपर उन्होंने कहा, 'मेरे जैसे कार्यकर्ताओं के मन में जो सवाल हैं, उन पर सार्वजनिक रूप से चर्चा करना उचित नहीं होगा।' उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार को एक बार फिर सत्ता में लाने के लिए पार्टी सदस्य के रूप में काम करेंगे। रवि ने कहा, 'मेरी व्यक्तिगत राजनीति के संबंध में मैं संन्यासी नहीं हूं। व्यक्तिगत राजनीति 2024 के लोकसभा चुनावों के बाद की है, तब तक यह राष्ट्रीय हित की राजनीति है, जिसका उद्देश्य मोदी सरकार को वापस लाना है।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।